अररिया: सशस्त्र सुरक्षा बल में भर्ती होने आए 22 ऐसे अभ्यर्थी धरे गए जिन्होंने लिखित परीक्षा तो पास कर ली लेकिन उन्हें अपना नाम लिखना तक नहीं आता। जब लिखित परीक्षा के बाद मेडिकल टेस्ट हो रहा था तब उनके हस्ताक्षर और फिंगर प्रिंट से खुलासा हुआ।
फारबिसगंज के बथनाहा 56वीं बटालियन में एसएसबी ने फर्जीवाड़ा करने वाले ऐसे सभी 22 अभ्यर्थी को गिरफ्तार कर लिया, सबको जेल भेज दिया गया। इन लोगों ने मोटी रकम देकर एस्कॉलर के माध्यम से लिखित परीक्षा पास की थी। मेडिकल जांच के दौरान हस्ताक्षर और छाप के दौरान खुलासा हुआ। जांच में पता चला कि कई अभ्यर्थी तो हस्ताक्षर करना भी नहीं जानते थे। एसएसबी ने प्राथमिकी दर्ज और बथनाहा पुलिस ने जेल भेज दिया। फर्जीबाड़ा के खुलासे से अन्य अभ्यर्थियों में भी हड़कंप।
साभार हिन्दुस्तान लाइव