जोधपुर: राजस्थान नाबालिग के साथ यौन उत्पीड़न के आरोप में जोधपुर जेल में बंद आसाराम अपने बड़बोलेपन के चलते एक बार फिर विवादों में आ गए हैं।
जिला एवं सेशन न्यायालय में जब सुनवाई के लिए आसाराम को कोर्ट में पेश किया तो मीडिया के सामने ही पुलिस अधिकारियों पर आसाराम झल्ला उठे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे ड्राइवर को गाड़ी सही तरीके से चलाने के निर्देश दे।
आसाराम ने अधिकारियों से कहा, ‘ड्राइवर को सही तरीके से चलाने को कहो। शुक्रवार को ड्राइवर ने सही गाड़ी नहीं चलाई तो मेरी कमर दर्द करने लगी थी. पैसे लेने है तो पैसे ले लो, मैं भक्तों को बोल दूंगा लेकिन मुझे परेशान मत करो।ऐसे अत्याचार करोगे तो मैं भक्तों को आंदोलन करने के लिए बोल दूंगा।’
आसाराम यहीं तक ही नहीं रूके। आसाराम बोले ऐसा ही अत्याचार मेरे साथ होता रहा तो मैं जेल में ही सुनवाई के दौरान मर जाऊंगा।
सुनवाई के बाद बाहर निकलते समय जब आसाराम से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि इससे पहले भी आपने पैसे दिए हैं क्या? आसाराम बोले किे मीडिया नहीं जानता है किे पुलिस अत्याचार क्यों करती है। इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कहूंगा. अभी कुछ दिन तक मुझे अंदर ही रहना है, बाहर आऊंगा तो सब बताऊंगा।