आज भारत में हिंदी टीवी सीरियल के अलावा तेलुगू, तमिल, मलयालम, बंगाली, भोजपुरी और भी कई भाषाओं में सीरियल बनते हैं. मगर भारत का पहला Serial कब और कैसे बना इस बारे में आपको भी जानना चाहिए. भारत में फिल्मों का विधिवत निर्माण साल 1950 और 1960 के बीच में शुरु हुआ लेकिन टीवी सीरियल्स को बनने में लंबा समय लग गया.
भारत का पहला टीवी सीरियल :
भारत में टीवी सीरियल की शुरुआत साल 1980 के समय हुई. पहला भारतीय टीवी सीरियल ‘हम लोग’ था दो साल 1984 को दूरदर्शन पर प्रदर्शित हुआ. इस सीरियल को पी.कुमार वासुदेव ने ने निर्देशित किया था, जिसे मनोहर श्याम जोशी ने लिखा था. ये सीरियल एक मिडिल क्लास फैमिली के संघर्ष की कहानी पर आधारित था.
इस Serial को इतिहास का सबसे लंबा चलने वाला पहला Serial का दर्जा मिला. जिसमें 154 एपिसोड दिखाए गए जो 55 मिनट का प्रसारित किया जाता था. ‘हम लोग’ की सफलता और लोकप्रियता के बाद दूसरे टीवी Serial का निर्माण भी शुरु हुआ. जिसमें फौजी, भारत की एक खोज, वागले की दुनिया और दिल दरिया प्रसारित किया गया.
बाद में आए कई सीरियल्स :
इसके बाद कई सारे प्राइवेट चैनल्स आने शुरु हुए जिसमें सोनी और जी टीवी बहुत पॉपुलर हुआ. एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स में बने कई सारे डेली सोप ने इतिहास रचा. फिर ऐतिहासिक कहानियों पर Serial बनने लगी जैसे छत्रपति शिवाजी, चाणक्य, झांसी की रानी, महाभारत, श्रीकृष्णा और रामायण भी शामिल हैं.