देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शनिवार देर सायं बीजापुर अतिथि गृह में डोबरा चांटी पुल के संबंध में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की। मुख्यमंत्री श्री रावत ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि डोबरा-चाटी पुल का कार्य प्रत्येक दशा में अगले एक-दो माह में शुरू कर दिया जाय।
उन्होंने कहा कि कार्य की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए इस कार्य हेतु नामित कंसलटेंट कार्यदायी संस्था का आपस में बेहतर समन्वय स्थापित किया जाय। कंसल्टेंट संस्था अपनी रिपोर्ट शीघ्र शासन को उपलब्ध कराये। इसके साथ ही कंसल्टेंट संस्था डोबरा-चांटी पुल का कार्य पूरा होने तक कार्यदायी संस्था के साथ मिलकर कार्य करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि डोबरा-चाटी पुल बहुप्रतीक्षित योजना है, इसके लिए धन की कमी को आड़े नही आने दी जायेगी, लेकिन गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखा जाय। मुख्यमंत्री ने लोनिवि सचिव को निर्देश दिये कि वे स्वयं इस योजना की माॅनिटरिंग करे। साथ ही मुख्य अभियंता स्तर का अधिकारी नियमित रूप से टिहरी में रहकर कार्य का अनुश्रवण करे। मुख्यमंत्री ने कहा कि कंसल्टेंसी संस्था द्वारा जो मानक तय किये जाय, उसी के अनुरूप निर्माण कार्य किया जाय। समय सीमा का पूरा ध्यान रखा जाय। डोबरा-चांटी पुल झील के आस-पास के क्षेत्रों के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए इस कार्य को पूरी प्राथमिकता पर पूरा किया जाय। शासन स्तर से भी इस कार्य पर पूरी नजर रखी जाय। मुख्यमंत्री श्री रावत ने योसीन इंजीनियरिंग कारपोरेशन कोरिया द्वारा बनाये गये डिजाइन का ले आउट व प्रस्तुतीकरण भी देखा।
बैठक में सचिव लोनिवि अमित नेगी द्वारा बताया गया कि योसीन इंजीनियरिंग कारपोरेशन कोरिया द्वारा कंसल्टेंसी का कार्य किया जा रहा है। उनके द्वारा प्रारंभिक कार्य पूरा कर लिया गया है। जियो-टेक्निकल परीक्षण डाटा, विन्ड टनल टेस्ट आदि के संबंध में आई.आई.टी. रूड़की से भी परामर्श किया जा रहा है। संस्था द्वारा जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसमें डोबरा-चाटी पुल का कार्य पूरा कर लिया जायेगा। लोनिवि विभाग के मुख्य अभियंता स्तर के अधिकारी को निर्देश दिये गये है कि वे स्वयं टिहरी में रहकर कार्यदायी संस्था व कंसल्टेंसी संस्था के साथ समन्वय स्थापित करेंगे।
इस अवसर पर विधायक घनसाली व संसदीय सचिव विक्रम सिंह नेगी, अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, सचिव सिंचाई आनन्द बर्धन, सचिव लोनिवि अमित नेगी, आयुक्त गढ़वाल सी.एस.नपलच्याल, अपर सचिव लोनिवि अरविन्द सिंह ह्यांकी, जिलाधिकारी टिहरी युगल किशोर पंत सहित योसीन इंजीनियरिंग कारपोरेशन कोरिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।