झाॅसी: थाना सदर बाजार पर डा0 श्रीमती रूबी गुप्ता पत्नी डा0 श्री अभय गुुप्ता निवासी वीरांगना नगर थाना कोतवाली जनपद झांसी द्वारा सूचना दी कि वह अपने लड़के आरूष गुप्ता उम्र 06 बर्ष को प्रतिदिन की भांति रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल में छोड़ आयी थी तथा छुट्टी होने पर वह अपने ड्राइबर राघवेन्द्र तिवारी जो उनकी गाड़ी यूपी 93 एफ 6999 आई20 से लेने भेजा जो नियमित रूप से उसे स्कूल से घर वापस लाता था,
परन्तु जब वापस न लौटने पर व देरी होने पर वह अपने ड्राइवर को फोन किया तो पहले किसी अन्य व्यक्ति ने फोन उठाया और 10 मिनट बाद फोन करने को कहा और जब 10 मिनट बाद लगभग 12ः45 दोपहर दुबारा फोन किया तो उसी व्यक्ति ने फोन उठाया और कहा कि आपका लड़का और गाड़ी उसके कब्जे में हैं, जिसका अपहरण कर लिया है।
इस सूचना पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस की कई टीमें गठित की गयी। आरोपी ड्राइबर राघवेन्द्र तिवारी के सम्भावित स्थानों पर दविष दी गयी तथा टेक्निकल टीम को भी लगाया गया। ग्राम तजपुरा थाना बरूआसागर म0प्र0 के जंगल से दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निषानदेही पर अपहृत बालक आरूष गुप्ता व कार को सकुषल बरामद कर लिया गया।
पूछताछ पर अभियुक्त ड्राइवर राघवेन्द्र तिवारी ने अपने साथी अजय परिहार के साथ मिलकर एक करोड़ रूपये की फिरौती हेतु अपहरण की योजना बनाया जाना बताया । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
पुलिस टीम के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस महानिरीक्षक कानपुर, जोन कानपुर द्वारा 15000 रूपये पुरस्कार देने की घोषणा की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त
1- राघवेन्द्र तिवारी उर्फ छोटू निवासी ग्राम करगुवां थाना सेंदरी जिला टीकमगढ म0प्र0।
2- अजय परिहार निवासी कस्वा व थाना दिनारा जिला षिवपुरी म0प्र0।
बरामदगी
1-अपहृत बालक आरूष गुप्ता उम्र 06 बर्ष
2-गाड़ी यूपी 93 एफ 6999 आई20