देहरादून: क्षेत्र समिति डोईवाला की बैठक ब्लाक प्रमुख डोईवाला श्रीमती बीना देबी की अध्यक्षता में विकास खण्ड डोईवाला के सभागार
आयोजित की गई। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र में बिजली, पानी सडक की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होने सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि बी.डी.सी की बैठक में जो शिकायत/समस्याएं प्राप्त हो रही है उनका समय अवधि में निराकरण करना सुनिश्चित करें, ताकि जनप्रतिनिधियों को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु अनावश्यक अधिकारियों के चक्कर न लगाने पडे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विद्युत विभाग के सम्बन्ध में सदन के माध्यम से अवगत कराया गया है कि कई क्षेत्रों में विद्युत के तार झूल रहे है तथा जिन क्षेत्रों में सडक बनाई गई है उन क्षेत्रों के विद्युत पोल सिप्ट किये जाने है वह भी सिप्ट नही हो पाये है जबकि विभाग को इसका पैसा भी जमा कर चुके है। इस सम्बन्ध में विभागीय अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया कि इस सम्बन्ध में विभाग द्वारा कार्यवाही गतिमान है। बैठक में लो.नि.वि. द्वारा फतेपुर डाडा में बनाई गई सडक की गुणवत्ता केसम्बन्ध में अवगत कराया गया है जो सडक बनी है उसकी गुणवत्ता छहक नही है तथा सडक में जगह -जगह गड्डे हो गये है तथा माजरी ग्रान्ट क्षेत्र में सडक पर अतिक्रमण किये जाने की भी शिकायम की गई जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया। पेयजल की समीक्षा करते हुए जनप्रतिनिधियों द्वारा श्यापुर क्षेत्र में पेयजल की समस्या से अवगत कराया गया तथा क्षेत्र में ओवर हैण्ड टैंक तथा ट्यूववैल लगाने की मांग की गई जिस पर विभागीय अधिकारियों द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि सम्बन्धित क्षेत्र से यदि टृयूववैल लगाने के लिए भूमि उपलब्ध करा दी जाती है तो विभाग इसके लिए प्रस्ताव तैयार कर शीघ्र कार्यवाही की जायेगी। जिस पर सदस्या क्षेत्र समिति दुधली दरवान सिंह द्वारा विभाग को भूमि दान करने को कहा गया। उन्होने सुसवा नदी व रिस्पना नदी की सफाई हेतु जन जागरूकता अभियान चलाने की अपेक्षा की गई।
बैठक में वन विभाग की समीक्षा के दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा क्षेत्र हाथियों के आतक से निजात दिलाने की मांग तथा फसलों को किये गये नुकसान की मुआवजा की मांग की गई। जिस पर विभागीय अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग को बजट उपलब्ध न होने के कारण सम्बन्धित का भुगतान नही हो पा रहा है। भुगतान प्राप्त होते ही सम्बन्धितों का भुगतान किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान प्रतिनिधियों द्वारा मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के कार्ड उपलब्ध न होने तथा इस योजना का लाभ पात्रों को उपलब्ध नही हो पा रहा है। जिस पर सम्बन्धित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया है कि डोईवाला क्षेत्र की आबादी 43 हजार से भी अधिक है तथा इस योजना के अन्तर्गत 30488 लोग पात्र है जिसमें 16542 कार्ड वितरित किये गये हैं, जिसमें से 13 हजार 946 लोग कार्ड से वंचित है तथा 8 हाजार से ज्यादा डूप्लीकेसी के हैं। उन्होने कहा कि जो लोग कार्ड से वंचित है उनके द्वारा कार्ड शुल्क लिया गया है तो रसीद दिखाकर कार्ड बना दिये जाय। समाज कल्याण विभाग की समीक्षा के दौरान विभाग के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया कि तीलू रौतेली की पेंशन विकलांग व्यक्तियों को उपलब्ध कराई जा रही हैं जो 20 से अधिक व 40 प्रतिशत् के मध्य लाभार्थि को यह पेंशन उपलब्ध कराई जाती है जिसके लिए स्वास्थ्य चिकित्सा प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने पर दी जाती है। तथा 4 फीट से कम उंचाई वालों को भी बौना पेंशन दी जा रही है तथा शादीशुदा महिलाओं को यदि पति से 1 साल से सम्बन्ध नही है उन्हे भी तथा जिस महिला की 35 साल तक शादी नही हुई है तथा परिवार में पति मानसिक रोक से विकृत है ऐसी पात्र महिलाओं को पर्तिता पेंशन दी जा रही है। बैठक में शिक्षा, राजस्व, कृषि, उद्यान, खाद्य सुरक्षा, पंचायतीराज ग्राम्य विकास, स्वजल, सहकारिता आदि विभागों क समीक्षा की गयी।