देहरादून: सचिव गन्ना, गृह, सूचना विभाग विनोद शर्मा ने डोईवाला शुगर मिल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने चीनी मिल की मशीनों का निरीक्षण किया तथा आपूर्ति की जाने वाली चीनी की
बोरियों की भी नाप-तौल अपने सामने करवाई। उन्होने चीनी मिल की व्वस्थाओं पर संतोष व्यक्त करते हुए और अधिक सुधार लाने के आवश्यकता पर बल दिया।
उन्होने अधिशासी निदेशक चीनी मिल मनमोहन सिंह रावत को निर्देश दिये कि वे चीनी मिल का निरन्तर निरीक्षण करें। श्री शर्मा ने कार्यप्रणाली में और सुधार करने के निर्देश दिये तथा प्रीपेट्री इन्डेक्स (च्तमचंजवतल प्दकमग) को ठीक करने के निर्देश दिये। उन्होने मिल के अधिकारियों को गन्ना सेन्टरों से ताजा गन्ना आपूर्ति करने के निर्देश दिये जिससे चीनी परता में सुधार हो। उन्होने अधिशासी निदेशक को गन्ना काश्तकारों तथा गन्ना समिति की अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों से निरन्तर समन्वय बनाये रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के बाद श्री शर्मा ने श्रमिकों की समस्याओं को भी सुना और उनके समाधान का आश्वसन दिया।