नई दिल्ली: केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह ने आज यहां ‘सुशासन दिवस’ समारोह की अध्यक्षता की। उन्होंने सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) की 6 बड़ी पहलों का अनावरण किया।
ये पहल हैं : भर्ती नियम निर्माण, संशोधन निगरानी प्रणाली (आरआरएफएएमएस) संपत्ति संबधित सूचना प्रणाली (पीआरआईएसएम) के माध्यम से अचल संपत्ति रिटर्न, ई-सर्विस बुक की घोषणा, सभी एआईएस एवं केंद्रीय समूह ‘ए’ सेवा अधिकारियों द्वारा एपीएआर की अनिवार्य ऑनलाइन फाइलिंग आइफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर ईओ एप (आईओएस) एवं डीओपीटी की फिर से डिजाइन की गई वेबसाइट लांच करना।