नई टिहरी: मुख्यमंत्री हरीश रावत घनसाली प्रखण्ड़ के अन्र्तगत जगदीशिला डोली के अन्तिम पडाव बंजियालगांव के समीप विश्वनाथ पहुंचे। इस अवसर मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा के उत्त्राखण्ड़ के संस्कृति के परिचायक हमारे मेले और त्योहार हैं इन्हें संजोये रखने की आवश्यकता है। उन्होंने इस अवसर पर जगदीशिला यात्रा को राज्यस्तरीय यात्रा के रूप में घोषित किया। इस अवसर पर जनपद से भी विभिन्न क्षेत्रों के ग्रामीण जनता भारी संख्या में दर्शनों के लिये पहुंची। मुख्यमंत्री श्री रावत ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखण्ड़ देव भूमि हैं यहां पर हर क्षेत्र में देवालय हैं। उन्होंने इस अवसर पर सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गो के लिये संचालित विभिन्न पेन्शन योजनाओं की जानकारी दी। उत्तराखण्ड़ के जरूरतमंन्द लोगों की सेवा करना और उन्हें सुविधा प्रदान कराना सरकार का ध्येय है। सरकार हमेशा जरूरतमन्दों के साथ रहेगी।
इस अवसर पर जन सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिये सरकार हर सम्भव प्रयास करेगी। उन्होंने पर्यावरण की सुरक्षा एवं जल स्रोत्रों के सम्वर्धन हेतु प्रत्येक व्यक्ति को सहयोग करने का आवाहन किया ताकि पहाडों की वन सम्पदा और पर्यावरण की सुरक्षा की जा सकें। उन्होंने उत्तराखण्ड़ के अनाज एवं दालों के उत्पादन करने के लिये सरकार द्वारा दी जारी सुविधाओं का भी जिक्र किया।
इस अवसर पर शिक्षा एवं पेयजल मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी के द्वारा प्रस्तुत मांग पत्र के अनुसार जगदीशिला और विश्वनाथ को विकसित किया जायेगा, उत्तराखण्ड़ के गांधी स्व0 इन्द्रमणि बडोनी के नाम से बेलियागाव में पाॅलीटैकनीकल कालेज,गोदाधार में खेल का मैदान, बंजियालगांव से विश्वनाथ तक सड़क, गांेदाधार से कटखेत(कोटगांव) सड़क निर्माण,जगदीगाड से जगदीशिला तक सड़क हेतु आगणन तैयार करने, विश्वनाथ एवं जगदीशिला में विद्युतीकरण, कैपार्सताल से धारकोट डाडासारी तक मोटर मार्ग की घोषणा की गई। जगदीशिला डोली सभी 13 जनपदों से होते हुये 10 हजार किमी की यात्रा पूरी करते हुये आज अपने थान स्थान में विराजमान होगी। यह जगदीशिला की 17 वीं यात्रा है।
इस अवसर पर शिक्षामंत्री ने मेला समिति क्षेत्र के लोगों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि सभी के सहयोग से इस मेले का सफल आयोजन सम्भव हो सका है। इस अवसर पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शान्ति प्रसाद भट्ट, प्रमुख भिलंगना,विजय गुनसोला,जिलाधिकारी इन्दुधर बौडाई मेला समिति के अध्यक्ष रूप सिंह, सचिव बरफसिंह, क्षेत्र पंचायत सदस्य, विक्रमसिंह कुंवर, प्रधान ग्राम पंचायत बंजियालगांव युलोचना शाह, डुग के प्रधान, दिलावरसिंह रावत, अखोडी के प्रधान स्वरूपसिंह सहित भारी संख्या स्थानीय जनता उपस्थित थी।