लखनऊ: उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के द्वारा वर्तमान में 52 सेक्टरों के अन्तर्गत 634 पाठ्यक्रमों में कौशल प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। विभिन्न सेक्टरों के पाठ्यक्रमों को उद्योगों की मांग के अनुरूप प्रशिक्षण प्रदान कर सेवायोजन योग्य बनाया जा रहा है। इसी क्रम में आज डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउन्सिल (DWSSC) के साथ एक अनुबन्ध पर हस्ताक्षर किये गये।
इस अवसर पर उ0प्र0 कौशल विकास मिशन की ओर से मिशन निदेशक श्री सुरेन्द्र सिंह (आई0ए0एस0) ने व डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउन्सिल की ओर से श्री आमोदकान्त, चेयरमैन, डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउन्सिल ने हस्ताक्षर किये। इस सेक्टर के अन्तर्गत घरेलू कामगारों विशेषकर महिलाओं को प्रशिक्षण के अवसर उपलब्ध होगें, जिससे रोजगार की संभावना में अपार वृद्धि होगी। डोमेस्टिक वर्कर्स सेक्टर स्किल काउन्सिल द्वारा तैयार किये गये माॅड्यूल के अन्तर्गत जनरल हाउसकीपर, हाउसकीपर कम कुक, चाइल्ड केयर टेकर एवं एल्डर केयर टेकर पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा।
उल्लेखनीय है कि घरेलू कामगारों का क्षेत्र बहुत व्यापक और पारंपरिक रोजगार प्रदान करने वाला क्षेत्र है। इस प्रशिक्षण से इस क्षेत्र मे अपार रोजगार प्राप्त होेंगें।