ताजमहल के दिलकश नज़ारे से अभिभूत अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मोहब्बत लके प्रतिक का दीदार करने के साथ ही विजिटर बुक पर लिखा कि ‘ताजमहल ने प्रेरणा दी. आश्चर्यचकित कर दिया. ताजमहल भारत की समृद्ध और विविधतापूर्ण संस्कृति का साक्षी है. यह अमिट दस्तावेज है. यह भारत की महान संस्कृति का साक्षी है. शुक्रिया भारत.’
इसके साथ ही अमेरिका की फर्स्ट फॅमिली ने खूबसूरत ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान गाइड नितिन सिंह ने ट्रंप दंपति को मोहब्बत के प्रतीक ताजमहल के बारे में उससे संबंधित प्राचीन इतिहास के बारे में भी जानकारी दी. इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति ने पत्नी मेलानिया के अतिरिक्त बेटी इवांका और दामाद जैरेड कुशनर के साथ आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर कलाकारों के प्रदर्शन का अवलोकन किया. Source UPUK Live