देहरादून: देहरादून शहर एवं विधान सभा धर्मपुर की 12 ग्राम पंचायतों को स्वच्छ एवं साफ सुथरा रखने के लिए वन एवं वन्यजीव, न्याय एवं खेल मंत्री दिनेश अग्रवाल ने खुद सफाई का बीडा उठाते हुए इसका शुभारम्भ आज ग्राम पंचायत मोहब्बेवाला से किया । इस अवसर पर उन्होने कहा कि देहरादून शहर एंव विधान सभा धर्मपुर की 12 ग्राम पंचायतों को सुन्दर, स्वच्छ एवं उनकी सफाई व्यवस्था दुरस्थ रखने हेतु कुडा उठाने के लिए 2 वाहन विधायक निधि से उपलब्ध कराने की घोषणा की तथा इन ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ करने के लिए इन ग्राम पंचायतो में एक समिति का गठन करने के निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान को दिये। उन्होने कहा कि इन ग्राम पंचायतो में समिति का गठन होने से उन्हे उपलब्ध कराये जाने वाले कुडा निस्तारण वाहनों का वह खुद रखरखाव करेगें । उन्होने कहा कि मा. मुख्यमंत्री की पहल है कि 2019 तक उत्तरखण्ड प्रदेश को स्वच्छ एवं सुन्दर प्रदेश बनाने का है जिस पहल को सार्थक करने के लिए सभी की सहभागिता जरूरी है। उन्होने कहा कि सफाई एवं स्व्च्छता के मामले में किसी प्रकार से किसी की आलोचना नही करनी चाहिए इसके लिए सभी को आगे आ कर कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होने कहा कि जो लोग आलाचना कर रहे है वह प्रदेश के हितेशी नही हो सकते। उन्होने कहा कि वह अपनी विधान सभा को ही नही पूरे देहरादून जनपद एवं पूरे उत्तराखण्ड प्रदेश को स्वच्छ एवं सुन्दर किया जायेगा, जिसमें सभी की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने कहा की नगर क्षेत्र में एम.डी.डी.ए. तथा ग्राम स्तर पर नगर पालिकाओं एवं ग्राम पंचायतो की समितियों एवं जनप्रतिनिधियों का इस कार्य में सहयोग लिया जायेगा।
इससे पूर्व मा. मंत्री द्वारा डोईवाला में आर्दश औद्यौगिक स्वायत्तता सहकारी समिति के तत्वाधान में खण्ड विकास परिसर डोईवाला में आयोजित वृक्षा रोपण कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड प्रदेश 71 प्रतिशत वन क्षेत्र है किन्तु वनो का अधंादून्द दोहन को रोकने तथा पर्यावरण को हो रहे नुकसान को कम करने के लिए हरेला पर्व से पूरे प्रदेश में मा. मुत्रयमंत्री की पहल पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है तथा हम सभी कि नैतिक जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण को संतुलित रखने के लिए सभी व्यक्तियों को वृक्षारोपण हेतु प्रेरित करें, जिसके लिए सरकार भी सहयता दे रही है। उन्होने उपस्थित छात्राओं से भी अपेक्षा की है कि उन्हे जो पौघ उपलब्ध कराई जा रही है इसकी सुरक्षा व देखभाल की जिम्मेदारी के लिए संकल्प लें। इसके प्श्चात मा. मंत्री द्वारा मोहब्बेवाला क्षेत्र में भी वृक्षा रोपण किया गया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य भारूवाला ग्रान्ट राजेश परमार, प्रधान मौहब्बेवला विरेन्द्र कुमार, प्रधान चन्द्रबनी खालसा भगवान सिंह बिष्ट, प्रधान चन्द्रवनी खुर्द हरी प्रसाद भट्ट, रमेश कुमार मंगू, पूर्व प्रधान मामचन्द, राजेश भट्ट, हरेन्द्र गुसाई,लेखराज अग्रवाल, राजेश मित्तल, राजेश शर्मा, लक्ष्मी मल्ल, सुभाष चैहान,मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय, सचिव एम.डी.डी.ए. पीसी. दुमका, जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल, जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान, प्रभागीय वनाधिकारी पी.के पात्रो सहित वन विभाग के अधिकारी एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।