देहरादून: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उत्तरखण्ड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूड़ी द्वारा उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग कैम्पस से दो ‘‘दून वोटर एक्सप्रेस’’ मतदाता जागरूकता वैन को झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा देहरादून मोबाईल एप्प का गूगल प्ले स्टोर का अनावरण भी किया गया तथा मतदात जागरूकता सम्बन्धी जिंगल भी लांच किया गया।
इस अवसर पर उन्होने कहा कि देहरादून में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दो दून वोटर एक्सपे्रस(मतदाता जागरूकता वैन) को रवाना किया जा रहा है जो एक ग्रामीण क्षेत्र में तथा एक शहरी क्षेत्र में मतदाताओं को नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों द्वारा मतदाताओं में मतदान हेतु जागरूक करेंगे। उन्होने कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन के अथक प्रयासों से देहरादून वोटर्स मोबाईल एप्प गूगल प्ले स्टोर पर तैयार किया गया है, जिसमें कोई भी मतदाता अपने वोटर आई.डी कार्ड नम्बर डालकर अपने मतदेय स्थल एवं निर्वाचक सूची के क्रमांक बूथ की लोकेशन प्राप्त एवं डाउनलोड भी कर सकते हैं।
इस अवर पर जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने अवगत कराया कि देहरादून जनपद प्रदेश का यह पहला जनपद है जिस में वोटर्स मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से तैयार किया गया है, जिसमें जनपद की सभी विधानसभाओं की मतदात सूची एवं मतदेय स्थल का विवरण अपडेट किया गया है, जिसमें कोई भी मतदाता अपना फोटो पहचान पत्र का नम्बर डालकर अपने फोटो पहचान पत्र की जानकारी प्राप्त कर सकता है कि किस बूथ एवं किस क्षेत्र में उसका मतदेय स्थल है। उन्होने यह भी अवगत कराया कि जनपद में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए दून वोटर एक्सपे्रस के नाम से दो मतदाता जागरूकता वैन को भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा झण्डी दिखाकर रवाना किया गया है। एक वैन शहरी क्षेत्र में तथा एक वैन ग्रामीण क्षेत्रों में 12 फरवरी 2017 तक लोगों को नुक्कड़ नाटक एवं सांस्कृति कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक करेंगे। इस अवसर पर मतदाता दिवस पर जिंगल लांच किया गया। उन्होने स्वीप कार्यकम के नोडल अधिकारी शिखर सक्सेना एवं उनकी टीम को बधाई देते हुए कहा कि इनके अथक प्रयासों से यह कार्यक्रम सफल होने जा रहा है।
इस अवसर पर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी एस.ए मुर्गेशन एवं वी. षणमुगम तथा नारज खैरवाल, स्वीप कार्यक्रम के नोडल अधिकारी शिखर सक्सैना, सहायक नोडल अधिकारी स्वीप उपस्थित थे।