देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत दून विश्वविद्यालय में आयोजित प्रादेशिक विकास सेवा संगठन के वार्षिक अधिवेशन में शामिल हुए। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि राज्य में विकासखण्ड विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। राज्य का विकास राज्य सरकार की प्राथमिकता है और इसमें ब्लाॅक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा विकास खण्डों के पास पहले संसाधनों की कमी थी परन्तु आज ये साधन सम्पन्न हैं। राज्य सरकार इस साल 1000 सड़कों पर काम शुरू कर रही है। साथ ही वन विभाग द्वारा 1000 चालखाल बना दी गयी हैं और सरकार ने उनके समक्ष 10 हजार ऐसी चाल-खालें बनाने का लक्ष्य रखा है। इसके साथ ही पानी पर बोनस देकर राज्य सरकार जनता को भी जल संरक्षण के लिये प्रेरित कर रही है। इसमें विकास खण्ड महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। फंड्स की कमी नहीं है, इसके लिये आप सांसदों व विधायकों को आकर्षित कर सकते हैं। सरकार पारम्परिक खेती को बढ़ावा देने के लिये भी काम कर रही है।
इस अवसर पर अपर सचिव युगल किशोर पंत सहित राज्य भर से आए मुख्य विकास अधिकारी एवं विकासखण्ड अधिकारी उपस्थित थे।