देहरादून: प्रदेश के सभी जनपदों में इंदिरा अम्मा भोजनालय नवम्बर माह में शुरू की जानी है। इसके लिए सभी व्यवस्थाएं सुचारू कर ली जाय। जनपद स्तर पर जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी इंदिरा अम्मा भोजनालय के लिए स्थान चयनित कर ले।
स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह को प्राथमिकता दी जाय। यह निर्देश प्रमुख सचिव महिला सशक्तिकरण राधा रतूड़ी तथा प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास मनीषा पंवार ने सचिवालय में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से सभी जनपदों जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारियों को दिये।
प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कि इंदिरा अम्मा भोजनालय के लिए जनपद में कहां पर चिन्हित किया गया है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि कैंटीन के लिए ऐसी जगह चिन्हित करें, जो आम आदमी के लिए सुविधाजनक हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिये गये है कि यह योजना गरीब आदमी के लिए है। गरीब की थाली है, ताकि जरूरतमंद व्यक्ति को सस्ती दर पर भोजन मिल सके। जनपद स्तर पर शुरू की जाने वाली इंदिरा अम्मा भोजनालय में स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूहों को शामिल किया जाय। भोजन में स्थानीय उत्पादों को प्राथमिकता दी जाय।
प्रमुख सचिव एम.एस.एम.ई. श्रीमती मनीषा पंवार ने कहा कि इंदिरा अम्मा भोजनालय के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में यदि प्रति थाली लागत अधिक आ रही हो, तो उसका विवरण तैयार कर अलग से भेजा जाय। उन्होंने कहा कि इस योजना में बैंकर्स, पब्लिक सेक्टर की कंपनियों आदि से भी सी.एस.आर. मद में अवस्थापना सुविधाओं के लिए सहयोग ले सकते है। जिन स्वयं सहायता समूहों का चयन किया जाय, उन्हें प्रशिक्षण हेतु देहरादून भेजा जाय। इसके लिए सी.डी.ओ. देहरादून समन्वय करेंगे।
वीडियो कान्फ्रेसिंग के दौरान जिलाधिकारियों व मुख्य विकास अधिकारियों द्वारा बताया गया कि जनपद स्तर पर स्थान चिन्हित कर लिया गया है। जनपद टिहरी में चंबा, जनपद ऊधमसिंहनगर में रूद्रपुर बाजार, पिथौरागढ़ में विकास भवन, रूद्रप्रयाग में बस स्टैण्ड के पास, उत्तरकाशी में विकास भवन, पौड़ी में कलैक्ट्रेट भवन के सामने, हरिद्वार के रूड़की में, देहरादून में दून चिकित्सालय, ट्रांसपोर्ट नगर व पाॅलीटेक्निक संस्थान सुद्दोवाला तथा नैनीताल व हल्द्वानी में सरस बाजार में इंदिरा अम्मा भोजनालय हेतु स्थान चिन्हित किया गया है।
बैठक में अपर सचिव ग्राम्य विकास युगल किशोर पंत, जनपदों के जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी आदि उपस्थित थे।
बैठक के बाद प्रमुख सचिव राधा रतूड़ी ने देहरादून के दून चिकित्सालय का निरीक्षण किया, जहां पर इंदिरा अम्मा भोजनालय शुरू किया जाना है। उन्होंने सचिव एम.डी.डी.ए. को निर्देश दिये कि कैंटीन का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा किया जाय। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर में निर्माणाधीन कैंटीन का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाय। उन्होंने कहा कि कैंटीन में सुविधाजनक ढंग से बैठने व खाना बनाने की व्यवस्था हो। साथ ही पार्किंग की भी पूरी व्यवस्था रखी जाय।