देहरादून: मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दून अस्पताल में भर्ती मंगलवार को त्यूनी क्षेत्र में हुई बस दुर्घटना के घायलों का हाल चाल जाना। उन्होंने अस्पताल में इलाज के लिये भर्ती 12 पीडितो को 50-50 हजार की धनराशि के चेक भी मुख्यमंत्री सहायता कोष से प्रदान किये। उन्होंने अस्पताल में जनरल वार्ड व डेंगू वार्ड में भर्ती मरीजां का भी हाल चाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ होने की कामना की।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि दून अस्पताल में बीमार व्यक्तियों को समुचित इलाज की व्यवस्था के निर्देश सी0एम0एस को दिये गये है। डेंगू की बीमारी को लेकर लोगों को परेशान होने की जरूरत नही है। साधारण बुखार को भी डेंगू न समझा जाए। इससे लोगो मे अनावश्यक दहशत का माहौल बन रहा है डेंगू के बचाव के लिये व्यापक प्रयास किये जा रहे है।
जिन घायलो को मुख्यमंत्री श्री रावत ने चेक प्रदान किये उनमें नरेश, शारदा, तिलराम, प्रीतम, मुन्नी देवी, राजेन्द्र, प्रियंका, महेन्द्र, अंजना, जागेन्द्र आदि सम्मिलित थे।
इसके पश्चात् सचिवालय में शहर की सफाई व्यवस्था एवं डेंगू से किये जाने वाले बचाव कार्यो की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री श्री रावत ने नगर निगम को 25 फोगिंग मशीनो के क्रय के लिये 10 लाख की धनराशि भी स्वीकृति प्रदान की। उन्होने मुख्य नगर अधिकारी को निर्देश दिये कि मशीने व दवा तुरन्त क्रय की जाए तथा शहर में फोगिंग की व्यवस्था की जाय। उन्होने कूड़ा निस्तारण के लिये भी प्रभावी प्रयास करने को कहा, मुख्यमंत्री श्री रावत ने नगर की सफाई व्यवस्था के लिये एक अतिरिक्त नगर स्वास्थ्य अधिकारी की तैनाती के भी निर्देश दिये। कूड़ा निस्तारण प्रतिदिन निश्चित रूप् से हो यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होने हरिद्वार व उधमसिंह नगर में भी फोगिंग मशीन क्रय करने व शहरो मे फॉगिंग व सफाई व्यवस्था पर ध्यान देने को कहा।
बैठक में विधायक राजकुमार, मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह, सचिव अमित नेगी, मुख्य नगर अधिकारी नितिन भदौरिया सहित नगर विकास एवं नगर निगम के अधिकारी आदि उपस्थित थे।