देहरादून: देहरादून में दूसरे प्रदेशो से आए विभिन्न समाजों को अपने भवन स्थापित करने के लिए भूमि उपलब्ध करवायी जाएगी। बीजापुर अतिथि गृह में दून मलयाली समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने हरीश रावत से भेंट कर अपने समाज के भवन के लिए भूमि उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया।
मुख्यमंश्री श्री रावत ने जिलाधिकारी रविनाथ रमन को देहरादून या इसके निकटवर्ती क्षेत्र में दो-तीन एकड़ भूमि तलाशने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस भूमि पर विभिन्न समाजों द्वारा अपने भवन स्थापित किए जा सकेंगे। साथ ही सामुदायिक हाॅल का सामूहिक रूप से उपयोग कर सकते है। मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि इससे देहरादून मंे एक लघु भारत नजर आएगा। जहां देश की सांस्कृतिक समृद्धि देखने को मिलेगी।