देहरादून: राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय राजपुर रोड देहरादून में रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स के अध्यक्ष डाॅ बीके ओ.ली ने रोटरी क्लब दून शिवालिक हिल्स द्वारा राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय को गोद लिया गया है तथा क्लब द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं हेतु निशुल्क मेडिकल, इंजीनियरिंग की कोचिंग तथा 190 छात्र/छात्राओं को इंगलिश स्पीकिंग कोर्स कराया जाएगा।
उन्होने यह भी बताया कि विद्यालय में आयोजित किये गये निःशुल्क नेत्र शिविर में 80 बच्चों का नेत्र परीक्षण किया गया है, जिसमें 25 से 30 बच्चों की आंखों की ज्योति बहुत कम होने के कारण उत्तराखण्ड स्कूल चिल्ड्रन स्क्रीनिंग प्रोग्राम के अन्तर्गत बच्चों का निःशुल्क उपचार उनके द्वारा कराया जाएगा। उन्होने यह भी अवगत कराया कि उनके द्वारा विद्यालय के आवासीय परिसर में सौर ऊर्जा का पानी का हीटर, इनवर्टर, वांशिंग मशीन, वाॅश वेशिन, सिंक आदि सुविधाओं के साथ ही शौचालय की मरम्मत भी कराई जाएगी तथा बच्चों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाएगा। उन्होने बताया कि ’रोटरी आय बैंक आफ उत्तराखण्ड’ तथा रोटरी कल्ब दून शिवालिक हिल्स द्वारा जनपद में पाॅलिथिन को बैन करने हेतु परेड ग्राउण्ड से रैली का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर रोटरी क्लब की अध्यक्षा डाॅ जागृति नवानी, रोटरी क्लब के निदेशक वोकेशनल सर्विसेज पुनीत टंडन, सचिव अंकित अग्रवाल, पूर्व सचिव अनिल धस्माना, निदेशक सर्विसेज रोटरी कल्ब हर्षपति उनियाल आदि उपस्थित थे।