‘विराट ब्रिगेड’ को शनिवार को इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वन-डे में 86 रन की करारी शिकस्त से जोरदार झटका लगा है। इस हार के साथ ही टीम इंडिया के आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में नंबर-1 बनने का सपना चकनाचूर हो गया है। ‘मेन इन ब्लू’ के पास इंग्लैंड को मात देकर नंबर-1 बनने का शानदार मौका था, लेकिन शनिवार को इस पर रोक लग गई। अगली स्लाइड में जानिए कैसे हुआ सपना चकनाचूर।
टीम इंडिया फिलहाल आईसीसी वन-डे टीम रैंकिंग में 123 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है। अगर वह इंग्लैंड का मौजूदा तीन मैचों की वन-डे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करती तो उसके 124 अंक हो जाते और वह इंग्लैंड को खिसकाकर नंबर-1 बन जाती।मगर एक हार से इंग्लैंड ने अपनी पोजीशन सुरक्षित कर ली है।
अब अगर इंग्लैंड की टीम वन-डे सीरीज जीत जाती है तो उसके 126 रेटिंग हो जाएगी जबकि टीम इंडिया को एक अंक का नुकसान होगा और उसकी रेटिंग 122 हो जाएगी। वहीं टीम इंडिया अगर तीसरा वन-डे जीतने में कामयाब रही तो भी समीकरण में बदलाव होने की उम्मीद कम है।
बता दें कि टीम इंडिया इस समय वन-डे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर काबिज है जबकि इंग्लैंड की टीम शीर्ष पर है। बता दें कि टीम इंडिया ने नाटिंघम में खेले गए पहले वन-डे में इंग्लैंड को 8 विकेट के बड़े अंतर से हराया था। इसके बाद मेजबान टीम ने दूसरे वन-डे में जोरदार वापसी की और विराट सेना को 86 रन से पराजित किया। इससे पहले तीन मैचों की टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था।
आईसीसी की विज्ञप्ति के मुताबिक टीम इंडिया को इंग्लैंड को 3-0 से हराना होगा। वहीं इंग्लैंड अगर इसी अंतर से जीत दर्ज करता है, तो वह शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत कर लेगा। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच सीरीज का निर्णायक मुकाबला 17 जुलाई को खेला जाएगा।