बुलन्दशहर: थाना खुर्जानगर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अगवाल की बाग मंें श्री विनोद कुमार गौतम उम्र 24 वर्ष पुत्र स्व0 लाचारी एवं श्री सचिन उम्र 25 वर्ष निवासीगण बलराऊ थाना अरनिया जनपद बुलन्दशहर के शवों को खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों द्वारा देखा गया, जिनके शरीर पर गोली लगने के निशान हैं। मृतक श्री विनोद कुमार गौतम की स्कार्पियो गाड़ी घटनास्थल से लगभग आधा कि0मी0 दूर हाईवे पर पुल के पास खड़ी पायी गयी।
उल्लेखनीय है कि मृतक श्री विनोद कुमार गौतम, राष्ट्रीय लोक दल के खुर्जा विधानसभा सीट से प्रत्याशी श्री मनोज कुमार गौतम के सगे भाई थे। दिनांक 06-02-2017 को पालिटेक्निक खुर्जा के मैदान में आयोजित चुनावी सभा में सायं 06ः00 बजे तक दोनों मृतक शामिल थे तथा रात्रि में सभा में शामिल लोगों को घरों पर गाड़ी से छोड़ने गये थे, दोनों वापस घर नहीं पहंुचे।
इस संबंध में थाना खुर्जा पर श्री गुरूदीप सिंह निवासी बलराऊ की तहरीर पर मु0अ0सं0 112/17 धारा 302/201 भादवि बनाम परवेन्दर निवासी दाऊपुर थाना जवाॅ जनपद अलीगढ़ एवं फिरोज निवासी अज्ञात का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं ।