हरदोई: थाना पाली क्षेत्रान्तर्गत कस्बा पाली में श्री अफसर पुत्र अल्लन निवासी मो0 सेख सराय पाली के घर में तीन अज्ञात बदमाशों द्वारा
घर में घुसकर अफसर की माॅ श्रीमती भूरी को चाकू तथा डंडों से हत्या कर 17 हजार रूपये व एक जोड़ी सोने के कुण्डल की लूट की गयी थी तथा उसी घटना के कुछ देर ही बाद मोहल्ला बिरहाना के श्री मयंक बाजपेई पुत्र ऋषिकांत बाजपेई के घर में घुसकर बदमाशों द्वारा मयंक बाजपेई के पिता श्री ऋषिकांत बाजपेई की हत्या कर लूटपाट की घटना कारित की गयी । जिसके संबंध में थाना पाली पर क्रमशः मु0अ0सं0 97/16 धारा 302/307/394/452 भादवि व मु0अ0सं0 98/16 धारा 396 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर घटना के अनावरण हेतु पुलिस की कई टीमों द्वारा प्रयास किये जा रहे थे।
अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिम हरदोई को सूचना मिली कि रामलीला मैदान पर घुमन्तू डेरे वाले घटना के दिन सुबह अपना सारा सामान समेट कर पिकप से किसी दूसरे स्थान के लिये प्रस्थान कर गये । पिकप के चालक ने बताया कि घटना से एक दिन पहले ही वह 1000 रूपये में बुक करा लिये थे, दूसरे दिन सामान ले जाने को कहा गया था । चालक ने फर्रूखाबाद के फैजबाग कस्बे में स्थिति साई गेस्ट हाउस के सामने उनका डेरा उतारना बताया । जिसमें सामान के साथ औरत बच्चे कुल मिलाकर 15 लोग थे। दिनांक 09-04-2016 को थाना पाली पुलिस द्वारा चालक की निशादेही पर अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र स्व0 नत्थू सिंह निवासी कटरा रामनगर कालोनी जनपद शाहजहाॅपुर व राजाबाबू पुत्र बदन सिंह निवासी घौर जनपद जालौन को पूछताछ हेतु थाना पाली लाया गया । पूछताछ पर अभियुक्तों ने उक्त घटना अपने साथियों के साथ मिलकर किया जाना स्वीकार किया गया । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि वह अलग अलग स्थानों पर डेरा डालकर सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित करने हेतु देशी दवा बेचते हैं तथा इसी दौरान घटना कारित करने हेतु स्थान/मकान को चिन्हित करते हैं व संगठित होकर निश्चित समय व दिनांक को चिन्हित मकान/स्थान पर एक साथ धावा बोलकर हत्या कारित कर लूट करते हैं । घटना के उपरांत परिवार के साथ किसी अन्य स्थान पर जाकर डेरा डाल देते हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर लूट का सामान 8100 रूपये, एक जोड़ी सोने के कुण्डल, घटना में प्रयुक्त चाकू व डंडे बरामद हुए । अभियुक्तों को जेल भेजा गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त
1-अभियुक्त राजेन्द्र पुत्र स्व0 नत्थू सिंह निवासी कटरा रामनगर कालोनी जनपद शाहजहाॅपुर
2-राजाबाबू पुत्र बदन सिंह निवासी घौर जनपद जालौन
बरामदगी
1-लूट का सामान 8100 रूपये
2-एक जोड़ी सोने के कुण्डल
3-घटना में प्रयुक्त चाकू व डंडे