देहरादून: सोमवार को महेंद्र भाटी हत्याकांड के दोषी पूर्व सांसद डीपी यादव ने सीबीआई की विशेष अदालत में सरेंडर किया। कोर्ट से डीपी यादव को जेल भेज दिया गया है। वहीं, इस मामले में सीबीआई की विशेष अदालत आज अपना फैसला सुनाएगी। इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली में डीपी यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। सीबीआई ने डीपी यादव के राजनगर स्थित आवास पर छापा मारा था और उनके परिजनों से पूछताछ की थी। सीबीआई ने डीपी यादव के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।गौरतलब है कि 13 सितंबर 1992 को गाजियाबाद के दादरी विधायक महेंद्र सिंह भाटी की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में सीबीआई ने डीपी यादव समेत आठ लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी। जिनमें से चार की मौत हो चुकी है। वर्तमान में इस मामले में पूर्व सांसद डीपी यादव, करण यादव, पालसिंह उर्फ लक्कड़पाला और प्रनीत भाटी अभियुक्त हैं। स्पेशल जज सीबीआइ अमित कुमार सिरोही की कोर्ट ने फैसले के लिए 10 मार्च की तिथि तय की है।

5 comments