लखनऊ: गरीब एवं किसानों के उत्थान हेतु ‘‘सबका साथ-सबका-विकास ग्राम सड़क योजना‘‘ के तहत लोक निर्माण विभाग ने 2001 जनगणना के अनुसार 250 से अधिक की आबादी वाले अनजुड़े 155 ग्रामों को पक्के सम्पर्क मार्ग से जोड़ने हेतु रु0 1114 करोड़ की स्वीकृतियों निर्गत करते हुए कार्य प्रारम्भ कर दिया है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बताया कि 2011 की जनगणना के आधार पर 250 से अधिक की आबादी वाले अवशेष 1891 राजस्व ग्रामों को सम्पर्क मार्गों से जोड़ने की कार्य योजना भी तैयार कर ली ई है। इस पर 1315 करोड़ रुपये व्यय होने का अनुमान है¬। श्री मौर्य ने कहा कि 2011 की जनगणना के अनुसार 500 से अधिक की आबादी के राजस्व ग्राम तथा अन्तर्देशीय तथा अंतर्राज्यीय सीमा से 05 किमी0 के दायरे में आने वाले सभी राजस्व ग्रामों को पक्के मार्ग से जोड़े की कार्यवाही प्रगति पर है।
उपमुख्यमंत्री ने बताया कि प्रतिभा शिक्षा एवं विकास का समावेश करते हुए प्रदेश के पहली बार छात्रों को सम्मानित एवं प्रोत्साहित करने के लिए हाई स्कूल एवं इंटरमीडियट के मेधावी छात्रों के निवास स्थल के मार्ग का निर्माण एवं मरम्मत कर ‘‘डा0 ए0पी0जे0 अब्दुल कलाम गौरव पथ‘‘ के रुप में विकसित किया जा रहा है। अब तक वर्ष 2017 के 24 मेधावी छात्रों के निवास स्थल का निर्माण एवं मरम्मत का कार्य 7.00 करोड़ रुपये की धनराशि से पूर्ण किया जा चुका है तथा वर्ष 2018 के 89 मेधावी छात्रों के निवास स्थलों के मार्गों के निर्माण हेतु 23.17 करोड़ की स्वीकृतियां जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में गुणवत्तायुक्त सड़कों का जाल बिछाने के लिए कृत संकल्प है, इसीलिए प्रदेश के सभी 316 तहसील मुख्यालयों को दो लेन मार्ग से जोड़ने जाने की कार्यवाही की गई है अवशेष 26 तहसीलों को दो लेन मार्ग से जोड़ने हेतु अब तक 13 तहसील मुख्यालयों के लिए 375.97 करोड़ रुपये निर्गत कर दिए गए हैं तथा कार्य प्रारम्भ हो चुका है। इसी प्रकार 817 विकासखण्डों में से 152 विकासखण्ड जो दो लेन मार्ग से नहीं जुड़े थे उन्हें जोड़ने के लिए 2153.31 करोड़ रुपये की आवश्यकता के वितरित 113.70 करोड़ रुपये निर्गत कर दिए हैं शेष स्वीकृतियां शीघ्र जारी की जाएगी।
श्री मौर्य ने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के 847 मार्गों का 4 लेन चैड़ीकरण/सुदृढ़ीकरण एवं बाई पास निर्माण हेतु 31581 करोड़ रुपये की लागत से 12374 किमी0 के मार्गों का चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य किया गया है, जिसमें से 1036 किमी लम्बाई का कार्य वित्तीय वर्ष 2018-19 में पूर्ण किया गया।