लखनऊ: राजधानी में मच्छर जनित घातक रोग डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव हेतु डॉ अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन ने गत मंगलवार को वृहद अभियान शुरू किया है। जिसके अन्तर्गत राजधानी लखनऊ के अयोध्या दास वार्ड, खदरा बस्ती, दीन दयाल नगर बस्ती, हिंद नगर वार्ड, विजय नगर, कृष्णा नगर, पुराने झंडा नगर, राजाजीपुरम (एफ/ डी ब्लॉक, एफसीआई रोड नंदा खेड़ा दरियापुर) व सआदतगंज, गोमतीनगर, बाबू बनारसी दास, महात्मा गांधी, हजरतगंज सहित शहर के लगभग 101 वार्डो में रविवार को निःशुल्क फॉगिंग की गई।
बीबीडी ग्रुप के मीडिया कोऑर्डिनेटर अशोक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके लिए बाकायदा दो मोबाइल हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किये गये हैं। इन हेल्पलाइन नंबर 07852877522- 24 पर सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक संपर्क किया जा सकता है। अपने क्षेत्र व मुहल्ले में निशुल्क फॉगिंग कराने के लिए कोई भी फोन कर सकता है। डॉ. अखिलेश दास फाउंडेशन मानव कल्याण के लिए सदैव संकल्पित रहता है। फिर चाहे वह ठंड में अलाव जलाना हो, गर्मियों में प्याऊ लगाकर प्यासे राहगीरों को निर्मल शीतल जल पिलाना हो। कोरोना संक्रमण के अपदाकाल में शहर में सेनेटाइजेशन से लेकर मरीजों को एम्बुलेंस उपलब्ध कराना हो, मरीजों के साथ उनके तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था करनी रही हो या प्रवासियों को भोजन सहित अन्य आवश्यक सहायता उपलब्ध कराना हो, डॉ. अखिलेश दास फाउंडेशन की सक्रियता हर तरफ दिखायी देती रही है। डॉ अखिलेश दास गुप्ता फाउंडेशन के अध्यक्ष, बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट और उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के अध्यक्ष विराज सागर दास के निर्देशन में फाउंडेशन ने अपनी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए शहरवासियों को डेंगू से बचाव के लिए फागिंग विगत पन्द्रह दिनों की जा रही है। इससे लोगों को मच्छरों से बचाव में बड़ी राहत मिलना शुरू हो गयी है। शहर के लगभग 101 वार्डों में यह कार्य पूर्ण होने की दिशा में है। उन्होंने कहा कि आगे भी जनकल्याणकारी अभियान चलाने हेतु डॉ. अखिलेश दास फाउंडेशन संकल्पित रहेगा। सर्वश्री अरुण गुप्ता, कैलाश पाण्डेय, वंदना बाजपेई, संदीप अग्रवाल, वन्दना राज अवस्थी, प्रिय गुप्ता, शान बक्शी, चन्द्र प्रकाश गोयल, आशा मौर्या, कमलेश गुप्ता, चन्द्र गुप्ता, आशा गुप्ता, अजय श्रीवास्तव, उषा वाल्मीकि, नृपेन्द्र सिंह, सर्वेश अवस्थी, अतीक अंसारी आदि ने लगातार फॉगिंग में अहम योगदान दिया।