देहरादून: पंचायतीराज विभाग उत्तराखण्ड के तत्वाधान में राजपुर रोड स्थित अकेता होटल में डाॅ. ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना
(ग्राम पंचायत विकास योजना ळण्च्ण्क्ण्च्) के अन्तर्गत क्षमता विकास एवं वातावरण सृजन हेतु राज्य स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में एन.आर.एल.एम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाताराम जोशी, स्वच्छ भारत मिशन के प्रोजेक्ट संयोजक शैलेन्द्र सिंह बिष्ट, मनरेगा से राज्य संयोजक एक.के राजपुत, संयुक्त निदेशक पंचायती राज डी.पी देवराड़ी आदि ने परियोजना से सम्बन्घित अपने विचार व्यक्त किये।
ग्राम पंचायत विकास योजना के अन्तर्गत आगामी 18 से 20 फरवरी तक जिला स्तरीय तथा उसके पश्चात कलस्टर स्तर पर परियोजना से सम्बन्धित प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। जिसके तहत जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी की देख-रेख में योजना का सचांलन किया जायेगा तथा सम्बन्धित जनपद के जिला पंचायतराज अधिकारी को कार्यक्रम का नोडल अधिकारी नियुक्त किया जायेगा। जनपद स्तर पर प्रशिक्षित कार्यबल बाद में ब्लाक स्तर/कलस्टर स्तर पर चुने गये समूह को प्रशिक्षण देने का कार्य करेंगे। डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना (ग्राम पंचायत विकास योजना) एक व्यापक कार्यक्रम है जिसके अन्तर्गत बहुत सी योजनाओं का संयोजन है जिसका क्रियान्वयन सम्बन्धित सभी विभागों के सहयोग से किया जाना प्रस्तावित है।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव मनीषा पंवार, पंचायतीराज सचिव दमयंती दोहरे, अपर सचिव/निदेशक सुशील कुमार सहित सभी जनपदों के मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।