देहरादून: डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना को ग्राम स्तर तक पंहुचाने के लिए नगर निगम प्रेक्षागृह में इस कार्यक्र में तैनात किये गये अधिकारियों को प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण
बाल विकास राधा रतूड़ी एवं जिलाधिकारी रविनाथ रमन तथा जिला पंचायत अध्यक्ष चमन सिंह की उपस्थिति में प्रशिक्षण दिया गया।
इस अवसर पर प्रमुख सचिव बाल विकास राधा रतूड़ी ने इस कार्यक्रम में तैनात किये गये अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना के अन्तर्गत सभी अधिकारियों को ग्राम पंचायतों में रात्रि विश्राम कर वहां संचालित योजनाओं की सही क्रियान्वयन स्थिति के सम्बन्ध में अपनी आख्या उपलब्ध करानी है, जिसके तहत मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में उनके द्वारा विगत दिनों नरेन्द्र नगर के ग्राम कोडारना में रात्रि विश्राम कर वहां वस्तुस्थिति का जायजा लिया गया। उन्होने कहा कि ग्राम पंचायतों में प्राथमिकता के आधार पर महिलाओं तथा बच्चो हेतु संचालित केन्द्रपोषित योजनाओं का सही क्रियान्वयन से सरकार की योजनाओं का लाभ ग्रामवासियों को होगा। उन्होने कहा कि गांव में जंगली जानवरों एवं बन्दरों का आतंक है जो ग्रामवासियों की फसलों को काफी क्षति पंहुचा रहे हैं इसके लिए वन विभाग से समन्वय स्थापित कर सही कार्य योजना तैयार करें। उन्होने कहा कि स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रत्येक गांव में शौचालय होना अनिवार्य है जिसके लिए महिलाओं खुले में शौच के लिए न जाना पड़े। उन्होने गावं में स्वच्छ ग्राम सभा व निर्मल ग्राम सभा के लिए लोंगो को प्रेरित करने की अपील की। उन्होने कहा कि ग्राम कोडरना में अवशेष 12 शौचालय निर्माण हेतु 36 हजार रू की धनराशि अंशदान के रूप में उपलब्ध कराई गयी है। उन्होने कहा कि गांव में महिलाओं का सही तरीके से टीकारण हो रहा है कि नही एवं टेक होम राशन की स्थिति तथा अन्य राज्य सरकार एवं केन्द्र सरकार की योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के सम्बन्ध जानकारी उपलब्ध करायें।
इस अवसर पर जिलाधिकारी रविनाथ रमन ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम पंचायतों में सहभागिता नियोजन एवं जन सहभागिता के माध्यम से उपलब्ध संसाधनों से जन आंकक्षाओं और स्थानीय क्षमता के अनुसार व्यापक एवं समेकित ग्राम पंचायत विकास योजना का ड्राफ्ट प्लान तैयार किया जायेगा। 14 वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के आधार पर ग्राम पंचायतों में बढे हुए संसाधन हस्तान्तरण के परिप्रेक्ष्य में यह आवश्यक है कि पंचायतों को मूलभूत सेवाएं प्रदान करने में एक जवाबदेह एवं सक्षम स्थानीय स्वशासन की ईकाई के रूप में कार्य क्षमता विकसित करें। उन्होने कहा कि डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना में समुदाय विशेषकर ग्राम सभा की भागीदारी एवं सक्रियता सुनिश्चित की जाय। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देश दिये कि योजना के क्रियान्वयन हेतु जो दायित्व सौंपे गये है वे अपने सम्बन्धित क्षेत्र में रात्रि विश्राम कर विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति तथा वहां की मूलभूत समस्याओं के बारे में जानकारी तथा उनके निस्तारण हेतु कार्ययोजना तैयार करें। उन्होने कहा कि उनके द्वारा गत दिवस ग्राम सभा भोगपुर का औचक निरीक्षण किया गया था जिस पर ग्रामवासियों द्वारा जंगली जानवरों तथा बन्दरों द्वारा फसलों को नुकसान की शिकायत की गयी थी, जिसके लिए सुनयोजित ढंग से कार्ययोजना तैयार की जानी है उन्होने कहा कि जिस ग्राम पंचायत का निरीक्षण किया जा रहा है वहां की विद्युत, पेयजल,शिक्षा, स्वास्थ्य,खाद्यान एवं अन्य संचालित योजनाओं की जानकारी प्राप्त करनी है तथा 14 वें वित्त आयोग की ग्राम सभा में खुली बैठक कर सर्वसम्मति से ग्रामवासियों से प्रस्ताव प्राप्त करते हुए ग्रामसभा की महत्वपूर्ण योजना है उसको प्रथम वर्ष में लेना अनिवार्य होगा।
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत चमन सिंह द्वारा उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गयी है, इसके लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आगामी पांच वर्षों के लिए सही कार्ययोजना तैयार करनी है तथा अपनी रिपोर्ट निष्पक्ष रूप से तैयार करें। उन्होने कहा कि इस योजना के क्रियान्वयन हेतु ग्रामीण क्षत्रों में कठिनाई हो सकती है इसके लिए ग्राम सभा की आयोजित होने वाली खुली बैठक में 1/5 उपस्थिति होनी अनिवार्य है। उन्होने कहा कि आप लोगों को सरकार के सन्देशवाहक के रूप में भेजा जा रहा है जिससे ग्राम सभा की मूलभूत समस्याओं के बारे में अपनी रिपोर्ट पे्रषित करनी होगी, ताकि सम्बन्घित ग्राम पंचायतों में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का सही क्रियान्वयन किया जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने कहा कि डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम योजना एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके तहत आपको जिस ग्राम सभा की जिम्मेदारी सौंपी गयी है उसके सम्बन्ध में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर लें ताकि वहां की समस्याओं एवं योजनाओं का सही क्रियान्वयन की स्थिति से अवगत करायेगें। उन्होने कहा कि इस योजना के सही क्रियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी भी नामित किये गये है जो समय-2 पर ग्राम पंचायतों में आयोजित खुली बैठक में प्रतिभाग कर सकते है। उन्होने यह भी अवगत कराया है कि यह कार्यक्रम 5 नवम्बर से शुरू हो जायेगा जिसके लिए सभी अधिकारियों को विकासखण्डवार जानकारी उपलब्ध करा दी गयी है। उन्होने कहा है कि 10,11,12 व 13 नवम्बर को दीपावली अवकाश होने के कारण इन तिथियों को परिवर्तित करते हुए जिन अधिकारियों की उक्त तिथि में ड्यूटी लगी है वह अब 21,22,23 व 24 को ही सम्बन्धित ग्राम पंचायतों का निरीक्षण करेंगे।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुशील मोहन डोभाल एवं जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम खान द्वारा डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गयी।