देहरादून: जिलाधिकारी रविनाथ रमन की अध्यक्षता में विकासभवन सभागार में डाॅ ए.पी.जे अब्दुल कलाम ग्राम बदलाव योजना के अन्तर्गत ग्राम पंचायत विकास योजना (जी.पी.डी.पी) निर्माण के सम्बन्ध में बैठक आहुत की गयी। जिलाधिकारी ने सभी जनपदीय अधिकारियों को अपने कार्यालय पत्र के माध्यम से अपने विभाग के अधीन चल रही सभी योजनाओं का विवरण जिला पंचायतराज कार्यालय को प्रेषित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि जहां तक सम्भव हो सके सभी योजनाओं को रेखीय विभाग ग्राम पंचायत विकास योजना से जोड़ने का कार्य करें, जो योजनाएं अभी तक इस कार्यक्रम से जुड़ नही पाई थी। उन्होने कहा कि पूर्व के कान्सेप्ट के फार्मेट में थोड़ा सा परिवर्तन हो गया है तथा कुछ जनपदीय रेखीय विभागों की योजनाएं जी.पी.डी.पी कार्यक्रम से जुड़ नही पाई थी अतः सभी विभाग अपने-2 स्तर से सभी योजनाओं का प्रस्ताव तथा सम्पूर्ण विवरण पंचायराज विभाग को निर्गत करें, जिससे पंचायतराज विभाग आवश्यक वित्तीय एवं भौतिक संयोजन कर सकें।