देहरादून: मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने भाजपा सांसद एवं पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा दिये गये बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि डाॅ. निशंक पहले भाजपा नेताओं से श्रमा मांगने के लिए कहे। क्योंकि कांगे्रस से पहले भाजपा के नेताओं द्वारा ही कुंभ घोटाले व भ्रष्टाचार के आरोप लगाये जाते रहे है। इसलिए उन्होंने श्रमा मांगने के लिए पहले अपने घर यानी भाजपा के लोगो से बोलना चाहिए। कांग्रेस तो केवल जनता को सच बता रही है। भाजपा नेता डाॅ. निशंक को नकारात्मक भूमिका से बाहर आकर राज्यहित में भी सोचना चाहिए। अपनी ऊर्जा को नरकंकाल ढूंढने के बजाय राज्यहित के मुद्दों पर दिल्ली मंे लगाये। राज्यहित के अनेक ऐसे मुद्दे है, जिन पर दिल्ली से निर्णय लिया जाना है। बेहतर होगा कि डाॅ. निशंक अपनी ऊर्जा का उपयोग दिल्ली में संसद के अंदर लगाये। प्रधानमंत्री के समक्ष राज्यहित से जुड़े मुद्दों को उठाये। उनके इस काम में हम भी सहयोग करेंगे। प्रदेश की जनकल्णकारी सरकार द्वारा जिस प्रकार से जनहितकारी निर्णय लिये जा रहे है और जिस प्रकार से चारधाम यात्रा का सफल संचालन हो रहा है, उससे भाजपा नेता बौखला गये है।