देहरादून: डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती को समारोहपूर्वक मनाया जायेगा। जनपद देहरादून में घण्टाघर के समीप बाबा साहेब
डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा प्रातः 10 बजे माल्यार्पण किया जायेगा। नगर निगम प्रेक्षागृह में 10.30 बजे आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला जायेगा और उनके बाद महामहिम श्री राज्यपाल द्वारा संबोधन किया जायेगा। साथ ही प्रदेश में जनपद स्तर तथा ब्लाॅक स्तर पर एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जायेगा।
गौरतलब है कि राज्यपाल कृष्णकांत पाल ने डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती को मनाए जाने के लिए रूपरेखा तैयार करने के निर्देश दिए थे। इसी क्रम में विभिन्न कार्यक्रमों की कार्ययोजना तैयार की गई है। समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार डा. भीमराव अम्बेडकर की 125वीं जयन्ती को समारोहपूर्वक मनाया जाएगा। दिनांक 14 अप्रैल, 2016 को प्रदेश के सभी कार्यालयों में कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिसके अन्तर्गत प्रदेश के समस्त सरकारी भवनों को दिनांक 14 अप्रैल, 2016 को विद्युत से प्रकाशित किया जायेगा। साथ ही प्रत्येक कार्यालय में बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण तथा फूल चढ़ाये जायेंगे तथा उनके योगदान के संबंध में प्रकाश डाला जायेगा। बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती से एक दिन पूर्व दिनांक 13 अप्रैल, 2016 को सभी स्कूलों में बाबा साहेब डा0 भीमराव अम्बेडकर की जीवनी एवं उनके द्वारा बनाये गये संविधान के संबंध में वाद-विवाद प्रतियोगिता करायी जायेगी और विजयी छात्रों को पुरस्कार वितरण किया जायेगा।
बाबा साहेब डा.भीमराव अम्बेडकर के योगदान का उल्लेख करते हुए सभी जनपदों में प्रचार-प्रसार किया जायेगा। प्रदेश में जगह-जगह पर बाबा साहेब डा. भीमराव अम्बेडकर के पोस्टर लगाये जायेंगे। प्रदेश के प्रत्येक नगर निगम तथा नगर पालिका की बाल्मीकि बस्तियों में सफाई का अभियान चलाया जायेगा। इसके साथ ही अम्बेडकर जयन्ती के दिन सायंकाल प्रदेश में संस्कृति विभाग द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।