नई दिल्ली: स्वास्थ्य तथा परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्ष वर्धन ने वर्चुअल तरीके से विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में कार्यकारी बोर्ड के ब्यूरो की एक बैठक की अध्यक्षता की। ब्यूरो में विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक और कार्यकारी बोर्ड के उपाध्यक्ष भी शामिल हैं। पर्यवेक्षक प्रतिभागी एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन मुख्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी इसमें उपस्थित थे।
बैठक के एजेन्डा में प्रोग्राम, बजट एवं प्रशासनिक समिति (पीबीएसी) के 32वें सत्र तथा 73वीं विश्व स्वास्थ्य असेंबली (डब्ल्यूएचए 73) तथा कार्यकारी बोर्ड 147 (ईबी 147) के फिर से आरंभ सत्रों की तिथियों को अंतिम रूप देना शामिल है।
आरंभ में, डॉ. हर्ष वर्धन ने कार्यकारी बोर्ड के ब्यूरो की पहली बैठक के प्रतिभागियों का स्वागत किया तथा जारी कोविड-19 महामारी के दौरान उनके कल्याण की कामना की। उन्होंने कोविड-19 के कारण हुई मौतों पर गहरी संवेदना तथा चिंता जताई और अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं के प्रयासों के प्रति कृतज्ञता जताई।
कोविड-19 के कारण पैदा हुए वैश्विक संकट का स्मरण करते हुए, उन्होंने कहा, ‘लगभग चार महीने पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 को महामारी घोषित किया था। दुनिया भर में कोविड-19 से लगभग 17 मिलियन लोग संक्रमित हुए हैं और 662 हजार बेशकीमती जानें गई हैं। विश्व अर्थव्यवस्था को हुए नुकसान की मात्रा भी विशाल है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘विश्व ने अब स्वास्थ्य का महत्व और अनगिनत संक्रामक एवं गैर संक्रामक बीमारियों के कारण पैदा जोखिमों एवं खतरों से निपटने के लिए देशों के बीच अधिक सहयोग की आवश्यकता को महसूस किया है। वैश्वीकरण के युग में, जब विश्व सभी मानवों के लिए एक बड़ा घर है, किसी बीमारी के प्रसार के कारण पैदा हुए जोखिम एवं चुनौती और बड़ी हो जाती है क्योंकि यह देशों की सीमाओं के बीच कोई फर्क नहीं करती।’
इस संबंध में, डॉ. हर्ष वर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के सदस्यों से आगंह किया कि, ‘संक्रामक एवं गैर संक्रामक बीमारियों से अधिक प्रभावी तरीके से लड़ने के लिए वे वैश्विक प्रतिक्रिया, समर्थन एवं सहयोग जुटाने के लिए बहु क्षेत्रवार सहयोग विकसित करें।’ उन्होंने कहा कि महामारी के बाद के समय में नए खतरों एवं चुनौतियों से निपटने के लिए नवोन्मेषी तरीकों की खोज करने की आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि नई चुनौतियों के प्रबंधन के संदर्भ में और अधिक उत्तरदायी होने के लिए एक साथ आने की परस्पर आवश्यकता पर और जोर दिया जिससे कि एक समयबद्ध, पर्याप्त और समन्वित वैश्विक प्रतिक्रिया सुनिश्चित की जा सके।
इसके बाद, डॉ. हर्ष वर्धन ने विश्व स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ. टेड्रोस घेब्रेयेसेस की टिप्पणियों के लिए मंच उनके हवाले कर दिया तथा सत्र प्रतिभागियों के लिए खोल दिया।