17.8 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डॉ. हर्षवर्धन ने एनडीआरएफ 8वीं बटालियन केन्द्र, गाजियाबाद में 10-बिस्तरों वाले अस्पताल का उद्घाटन किया

देश-विदेशप्रौद्योगिकी

नई दिल्ली: डॉ. हर्षवर्धन, मंत्री (विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, पृथ्वी विज्ञान और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण) ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के 8वीं बटालियन केन्द्र, गाजियाबाद में 10-बिस्तरों वाले एक आधुनिक, टिकाऊ, छोटा, तेजी से कार्य करने वाला, सुरक्षित और अलग-अलग मौसम के अनुरूप कार्य करने वाले अस्पताल का उद्घाटन किया। इस अस्पताल की स्थापना सीएसआईआर की घटक प्रयोगशाला, सीएसआईआर-केंद्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की ने राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), गृह मंत्रालय के सहयोग से निरूपण के उद्देश्य के साथ-साथ एनडीआरएफ के उपयोग लिए की गई है। यह लंबे समय तक महामारी या आपातकालीन स्थिति में उपयोग के लिए आपदा स्वस्थ चरण के उद्देश्य से काम करेगा। इस अवसर पर डॉ. शेखर मांडे, डीजी, सीएसआईआर; श्री एस.एन. प्रधान, डीजी, एनडीआरएफ; डॉ. गोपालकृष्णन, निदेशक सीएसआईआर-सीबीआरआई सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।

डॉ. हर्षवर्धन ने इस अस्पताल की विभिन्न इकाइयों का दौरा किया, अस्पताल के कर्मचारियों के साथ बातचीत की और प्रदर्शनी तथा फोटो गैलरी का अवलोकन किया और समाप्त हो चुके ढाँचा की खोज एवं बचाव पर प्रदर्शन का भी अवलोकन किया। बाद में, उन्होंने इस अवसर पर एक पौधा भी लगाया।

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image003SHEA.jpg

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image004JGR4.jpg

इस अवसर पर बोलते हुए, डॉ. हर्षवर्धन ने कहा, “अस्थायी अस्पताल समाधान का निर्माण एक आरामदायक वातावरण में सुरक्षा और सुरक्षा के साथ प्राथमिक स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य के साथ किया गया है और यह 20 वर्षों तक कार्य कर सकता है।” उन्होंने कहा, “यह एक आधुनिक, टिकाऊ, तेजी से स्थापित करने योग्य, सुरक्षित और साथ ही सभी इलाकों तथा मौसम संबंधी सभी आपदाओं में कार्य करने में सक्षम है।”

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image005LX19.jpg

मंत्री जी ने यह भी कहा कि देश में अब कोविड-19 की प्रतिदिन दस लाख से अधिक परीक्षण करने की क्षमता है और इसके लिए 1500 से अधिक प्रयोगशालाएं कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में तीन वैक्सीन पर काम चल रहा है और ये परीक्षण के उन्नत चरणों में हैं तथा इनमें से एक तो परीक्षण के तीसरे चरण में है। डॉ. हर्षवर्धन ने आशा व्यक्त की कि चरणबद्ध परीक्षण समाप्त होने के बाद हन अपने देश में ही जल्द टीका तैयार कर लेंगे।

सीएसआईआर के महानिदेशक डॉ. शेखर सी. मांडे ने कहा, “कोविड-19 महामारी फैलने के बाद, सीएसआईआर घटक प्रयोगशालाओं, अर्थात् सीएसआईआर- केन्द्रीय भवन अनुसंधान संस्थान, रुड़की (सीएसआईआर-सीबीआरआई) और सीएसआईआर–संरचनात्मक अभियांत्रिकी अनुसंधान केन्द्र (सीएसआईआर-एसईआरसी) ने अस्थायी अस्पताल की अवधारणा पर काम किया और इसे नया प्रारूप देकर संशोधित किया। प्रयोगशाला ने इसे अवसंरचित इस्पात संरचना प्रदान की है, जैसे कि कोई भी व्यक्ति इसे अपने कंधे कहीं भी ले जा सकता है और बिना समय की बर्बादी के किसी भी स्थान पर इसे संरचित कर खड़ा कर सकता है। उच्च प्रौद्योगिकी तत्परता के स्तर को प्राप्त करने के लिए, यह निर्णय लिया गया कि सीएसआईआर-सीबीआरआई एनडीआरएफ की 8वीं बटालियन, गाजियाबाद में एक मॉड्यूल के रूप में, 10-बिस्तरों की सुविधा वाले इस अस्थायी अस्पताल की अवधारणा को प्रदर्शित करेगा।

एनडीआरएफ के महानिदेशक श्री एस. एन. प्रधान ने कहा कि सीएसआईआर-सीबीआरआई और एनडीआरएफ ने तालमेल के साथ काम करते हुए 3 दिनों के भीतर इसकी संरचना को प्रतिस्थापित किया। इसे ‘करुणा भवन’ नाम दिया गया है। उन्होंने कहा, बाद में, एनडीआरएफ ने बाहरी सहित अस्पताल की पूरी संरचना का कार्य पूरा किया।

श्री प्रधान ने यह भी बताया कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) आपदाओं का जवाब देने के लिए प्रशिक्षित एक बहु-अनुशासनात्मक, उच्च तकनीक विशेषज्ञ बल है। एनडीआरएफ ने देश में आपदा मोचन और आपदा जोखिम में कमी के दायरे में अपने दृढ़ संकल्प को दोहराया है। उन्होंने कहा, एनडीआरएफ ने जनवरी 2020 से ही कोविड-19 महामारी के प्रबंधन में बड़े पैमाने पर योगदान दिया है। एनडीआरएफ ने सभी हितधारकों को प्रशिक्षित करने के लिए विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डों, बंदरगाहों और समुद्री बंदरगाहों पर 473 अभियान चलाया, जिसमें सुरक्षा, एयरलाइंस, कार्गो हैंडलर, आव्रजन आदि से संबंधित कर्मचारी शामिल रहे हैं। इसने सभी राज्यों के लिए कई कोविड-19 जागरूकता और संवेदीकरण कार्यक्रम भी संचालित किए हैं,  जिससे हमारे लाखों देशवासियों को लाभ हुआ है। एनडीआरएफ प्रशिक्षण और जागरूकता सृजन अभियानों के अलावा, महामारी प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं में भी राज्य सरकारों की सहायता कर रहा है।

गाजियाबाद में स्थापित प्रणाली में तेजी से निर्माण, समेटने (तह लगाने), हल्के वजन, सुरक्षा, आराम, किफायती, फिर से निर्माण करने जैसी विशेषताएं हैं जिनमें पर्याप्त ऊष्मा रोधन और पानी से अवरोधन की भी सुविधा है और यह स्थानीय स्तर पर उपलब्ध कौशल का उपयोग करता है। अतिरिक्त विशेषताओं में पराबैंगनी किरण संरक्षण क्षमता, भूभाग का बहुउद्देशीय उपयोग, पर्याप्त पानी और हवा प्रतिरोध के साथ उच्च संरचनात्मक प्रदर्शन, अग्निरोधी, स्थायित्व, नवीकरणीय और जीवाणुरोधी सामग्री शामिल हैं।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ऐसे अवसंरचनाओं को हमेशा तैयार रख सकते हैं और विभिन्न राज्यों में तत्काल आवश्यकता के लिए उन्हें आपदा स्थल पर भेज सकते हैं। अधिक से अधिक खण्डों को जोड़कर चिकित्सा टीमों, गोदामों, स्कूलों, विश्राम गृहों और शांति काल में पर्यटक झोपड़ियों के लिए आश्रयों का निर्माण किया जा सकता है।

अस्थायी अस्पताल8 वीं बटलियन एनडीआरएफगाजियाबाद का दृश्य

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image006DI5V.jpg

बाहरी दृश्य

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0073VE5.jpg

अस्पताल का प्रवेश द्वार

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image0086QLM.jpg

आंतरिक दृश्य

इस अस्थायी अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं पर एक नज़र डालते हैं:

1)    10 बिस्तरों वाले वातानुकूलित वार्ड जिन्हें आवश्यकता पड़ने पर 20 बिस्तरों तक विस्तारित किया जा सकता है।

2)    प्रत्येक बेबिस्तर में केंद्रीय पाइपलाइन के माध्यम से ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है जो 21 ऑक्सीजन आपूर्ति बिंदुओं से जुड़ा होता है तथा कोविड मरीजों की संख्या में वृद्धि के बाद उपयोग किया जा सकता है।

3)    गंभीर मरीजों के लिए, पैरामोनिटर्स होते हैं जो ऑक्सीजन संतृप्ति सहित मरीजों के प्रमुख भागों को जांचते हैं।

4)    एईडी/डिफाइब्रिलेटर, जो हृदयघात के मरीजों के लिए उपयोग किए जाते हैं।

5)    ईसीजी सुविधा।

6)    एक ड्रेसिंग रूम, जहाँ मसूड़ों के सर्जिकल कार्य जैसे कि फोड़ा जल निकासी/सिलाई/घाव की ड्रेसिंग की जा सकती है।

7)    नियमित जांच के लिए छोटा प्रयोगशाला।

8)    बिना स्पर्श- किए हैंड सैनिटाइजर सुविधा के साथ स्वागत/प्रतीक्षा क्षेत्र।

9)    वॉश बेसिन में सेंसर-आधारित बिना छुए पानी के नल वाला वॉशरूम।

10)   चिकित्सकों का कक्ष।

11)   अभिलेख कक्ष।

12)   सभी आवश्यक दवाओं के साथ दवा की दुकान और औषधालय।

13)   आवश्यक दवाओं और इंजेक्शन के भंडारण के लिए रेफ्रिजरेटर।

14)   कोविड संक्रमित मरीजों के उपचार और देखभाल में लगे चिकित्सा कर्मचारियों के लिए अलग से डोनिंग और डोफिंग क्षेत्र।

15)   एम्बुलेंस और आपातकालीन वाहनों की पार्किंग के लिए जगह।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More