नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह 25 दिसम्बर, 2016 को ‘सुशासन दिवस’ कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। डॉ. सिंह सुशासन दिवस के अवसर पर कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी), कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय की 6 महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरूआत करेंगे।
जिन योजनाओं की शुरूआत होनी है, उनमें भर्ती नियम गठन, संशोधन निगरानी प्रणाली (आरआरएफएएमएस), सम्पत्ति संबंधित सूचना प्रणाली के माध्यम से अचल संपत्ति रिटर्न (पीआरआईएसएम), ई-सर्विस बुक की घोषणा, सभी एआईएस तथा केन्द्रीय समूह ‘ए’ सेवा के अधिकारियों के लिए एपीआर की अनिवार्य ऑनलाइन फाइलिंग, आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम पर ईओ एप और डीओपीटी की नये सिरे से तैयार की गई वेबसाइट आदि शामिल हैं।
डीओपीटी ने अपनी सभी वितरण प्रणालियों में सुधार लाने के लिए कई ठोस कदम उठाये हैं। राष्ट्रीय सुशासन केन्द्र (एनसीजीजी), कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग का एक संगठन है, जो केन्द्र और राज्य सरकार तथा उनके संगठनों को प्रशासन और प्रबंधन के मुद्दों पर आवश्यक दिशा-निर्देश, मार्गदर्शन और क्षमता निर्माण का आदान-प्रदान करता है।
सुशासन दिवस की शुरूआत 25 दिसम्बर, 2014 को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में की गई थी।