नई दिल्ली: पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कार्मिक और प्रशिक्षण द्वारा आयोजित स्वच्छता पखवाड़े का उद्घाटन किया। इस पखवाडे का आयोजन 01 दिसंबर से 15 दिसंबर, 2016 तक किया जा रहा है। आज स्वच्छता पखवाड़े के उद्घाटन दिवस पर विभाग ने बेरसराय बाजार के आस-पास सचिवालय प्रशिक्षण एवं प्रबंधन संस्थान के सहयोग से एक विशेष स्वछता अभियान आयोजित किया।
इस अवसर पर डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह अभियान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दो वर्ष पूर्व शुरू किए गए स्वच्छता अभियान का विस्तार है। इस अभियान को पिछले वर्षों में काफी सफलता मिली है। स्कूलों में लाखों शौचालय बनाए गए हैं और देश में समाज को खुले में शौच मुक्त बनाने का अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि इस स्वच्छता अभियान में तन-मन-धन अर्थात शारीरिक वैचारिक और आर्थिक स्वच्छता शामिल है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 8 नंवबर, 2016 को विमुद्रीकरण के संबंध में लिए गए निर्णय का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि इस निर्णय के कारण केवल 3 सप्ताह में छिपा हुआ धन प्रचलन में आया है। इस धन को समाज कल्याण योजनाओं में प्रयोग किया जाएगा। जिससे देश के लोगों की सेवा होगी।
बेरसराय बाजार में अपने दौरे के दौरान दुकानदारों के साथ बातचीत की और उन्हें ई-लेन-देन के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें ऐसे लेन-देन की उपयोगिता और सुविधा के बारे में भी बताया। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान विभाग द्वारा व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने, पोस्टर/नारा प्रतियोगिता का आयोजन करने की योजना है। इसके अलावा नॉर्थ ब्लॉक, लोक नायक भवन और पुराने जेएनयू परिसर में सभी कमरों और आम क्षेत्रों की पूरी साफ-सफाई करने की भी योजना बनाई है।