नई दिल्ली: परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्यमंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह से आज राष्ट्रीय आयुक्त श्री राज.के.पी.सिन्हा के नेतृत्व में भारतीय स्काउट्स/गाइड्स संगठन के एक प्रतिनिधिमंडल ने भेंट की। इस वार्ता के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने अपने कामकाज और भविष्य के कार्यक्रमों से संबंधित व्यापक स्तर के मुद्दों पर विचार-विमर्श किया।
उन्होंने हाल ही में कुंभ मेले के दौरान उज्जैन में आयोजित किए गए अपने लोकप्रिय “सेवा शिविर” के बारे में डॉ. जितेन्द्र सिंह को जानकारी दी। शिविर पर उन्होंने समन्वय और सहायता-डेस्क जैसी सेवाएं उपलब्ध कराईं। उन्होंने इस अवसर पर भारी संख्या में आए लोगों और विभिन्न परिवार के सदस्यों के बीच संप्रेषण संपर्क बनाने में भी सहायता प्रदान की।
श्री सिन्हा ने आपदा प्रबंधन के एक अंग के रूप में संगठन के द्वारा विकसित की गई “हम” रेडियो सेवा की पहल की भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दूरसंचार और अन्य संचार लाइनों के बाधित होने की परिस्थितियों में यह एक उपयोगी माध्यम के तौर पर सेवा प्रदान कर सकता है।
अपनी गतिविधियों की जानकारी देते हुए प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने मंत्री महोदय को बताया कि देशभर में उनके 12 लाख से ज्यादा सदस्य हैं, जो भारत के कम से कम 16 राज्यों में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे हैं। प्रतिनिधिमंडल ने डॉ. जितेन्द्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने अपनी प्रमुख चिंताओं का उल्लेख किया है।
राष्ट्रीय आयुक्त श्री राज.के.पी.सिन्हा के अलावा प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों में क्षेत्रीय आयुक्त श्री राकेश वर्मा, क्षेत्रीय आयुक्त श्री पंकज चौरागढ़े, श्री रविन्द्र पाहे ओएसडी (महाराष्ट्र), सुश्री अर्चना बालोडी, ओएसडी (दिल्ली) और सुश्री अनामिका सिन्हा, ओएसडी शामिल थे।