नई दिल्ली: केंद्रीय नागर विमानन, पर्यटन और संस्कृति राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डा. महेश शर्मा ने आज नेताजी सुभाष चन्द्र बोस अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा, कोलकाता में पर्यटक सुविधाओं के बारे में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।
हवाईअड्डा के निदेशक श्री ए के सिन्हा ने मंत्री महोदय को बताया कि कोलकाता हवाईअड्डा प्रत्येक दिन भारत और विदेश, दोनों के लिए विभिन्न दिशाओं में 120 उड़ानें संचालित करता है। उन्होंने कहा कि कई कमियों के बावजूद यह हवाईअड्डा पिछले पांच वर्षों से अतिरिक्त कमाई कर रहा है और पिछले वर्ष इसने 326 करोड़ रुपये की अतिरिक्त कमाई की। मंत्री महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे हवाईअड्डे पर पर्यटकों के लिए मूलभूत सुविधाएँ सुनिश्चित करें।
बाद में, श्री शर्मा ने हवाईअड्डे पर घूमकर यात्री सुविधाओं का जायजा लिया। पर्यटकों के लिए उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानने के लिए उन्होंने कई कर्मचारियों, निजी एयरलाइनों और स्टालों के कर्मचारियों के साथ बातचीत की। उन्होंने कोलकाता हवाईअड्डे के रख-रखाव की गुणवत्ता की सराहना की और पर्यटकों के हित में इसे कायम रखने के लिए सबको प्रोत्साहित किया।