नई दिल्ली: केन्द्रीय संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार) और पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने आज वाराणसी में, हाल ही में जीणोद्धार किये गये ऐतिहासिक अस्सी घाट पर विशेष सफाई अभियान शुरू किया है। ऐतिहासिक अस्सी घाट पर सफाई अभियान की शुरूआत करने के साथ ही केन्द्रीय मंत्री ने इस अवसर पर एक विश्वस्तरीय सुलभ जन-सुविधा का भी उद्घाटन किया।
सुलभ के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए डॉक्टर महेश शर्मा ने अन्य संस्थाओं से भी आगे बढ़कर दूसरे घाटों की सफाई की जिम्मेदारी लेने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि कचरा निपटान के लिए उसे नाव के जरिये कहीं और ले जाने की योजना की रूपरेखा तैयार कर ली गई है, क्योंकि इस ऐतिहासिक शहर में गलियां तंग होने की वजह से कचरे को ठिकाने लगाना बड़ी समस्या है। अब निश्चित जगह पर कचरा डालने के लिए नावें प्रयोग में लाई जाएंगी।
डॉक्टर महेश शर्मा ने कहा कि वाराणसी में घाटों के सौन्दर्यकरण और उनके चहुंमुखी विकास के लिए विस्तृत योजना बनाई गई है और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा के अनुरूप गंगा नदी की सफाई का काम जारी है। उन्होंने घाटों की मरम्मत और सौन्दर्यकरण के लिए विशेष योजना पेश करने की घोषणा की। उन्होंने बताया कि अस्सी घाट पर जल्द ही ‘लाइट एंड साउंड शो’ आयोजित करने की योजना को पहले ही अंतिम रूप दिया जा चुका है।