देहरादून: निदेशक जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया डाॅ. के.वेंकटरमन, महानिदेशक यूकाॅस्ट डाॅ. राजेन्द्र डोभाल तथा आॅफिस इंचार्ज डाॅ. अंजुम एन.रिजवी द्वारा संस्थान परिसर में मार्डन हिमालयन रिसर्च लेबोरेट्री का शिलान्यास किया।
यह लैब की स्थापना हेतु वन एवं पर्यावरण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की गई है। इस लैब के बनने से शोधार्थियों को काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह लैब विशेषकर वेस्टर्न हिमालयन फाॅना के शोध हेतु उपयोगी सिद्ध होगी। यह जूलोजिकल सर्वे आॅफ इंडिया, देहरादून के लिए उपलब्धि है। डाॅ. काजमी ने बताया कि इससे पूर्व विगत दिवस राष्ट्रीय स्तर की कार्यशाला का शुभारंभ किया गया था।