नई दिल्ली: राष्ट्र ने आज भारतीय संविधान के मुख्य निर्माता बाबासाहेब अंबेडकर को उनकी 125वीं जयंती पर हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित की। राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन के लॉन में स्थापित उनकी प्रतिमा पर राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित की। उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी, केंद्रीय मंत्रियों, बड़ी संख्या में राजनीतिक दलों के नेताओं और लोगों ने भी इस अवसर पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत भी इस समारोह में उपस्थित थे।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उनके जन्मस्थान मध्य प्रदेश के महू में डॉ बी. आर. अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित की।
राष्ट्र के निर्माण में बाबा साहेब के योगदान को याद करने के लिए देशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज का दिन ‘सामाजिक सद्भाव दिवस’ के रूप में मनाया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में बाबा साहेब के चित्र पर माल्यार्पण किया जा रहा है और उनके जीवन और समाज को योगदान के बारे में साहित्य वितरित किया जा रहा है। उनके शिक्षाओं और योगदान के बारे में चर्चाओं का भी आयोजन किया जा रहा है।