लखनऊ: प्रदेश के रेशम विभाग द्वारा सर्वोत्कृष्ट रेशम कोया उत्पादन करने वाले कोया उत्पादकों तथा उद्यमियों को पुरस्कृत करने के लिए डाॅ0 राम मनोहर लोहिया रेशम उत्पादकता पुरस्कार समारोह का आयोजन दिनांक 08 नवम्बर को किया जाएगा। यह जानकारी रेशम विभाग के निदेशक श्री विमल चन्द्र श्रीवास्तव ने आज यहां दी। उन्होंने बताया कि यह समारोह स्थानीय गोमती नगर स्थित पर्यटन भवन के सभागार में पूर्वान्ह 11ः00 बजे आयोजित किया गया है। समारोह का उद्घाटन प्रदेश के रेशम, वस्त्रोद्योग तथा लघु सिंचाई विभाग के मंत्री, श्री महबूब अली करेंगे।
रेशम निदेशक ने बताया कि समारोह में कोया उत्पादकों एवं उद्यमियों को डाॅ0 राम मनोहर लोहिया रेशम उत्पादकता पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि इस अवसर पर पांच दिवसीय सिल्क एक्सपो-2016 का भी आयोजन किया गया है। यह एक्सपो 08 से 12 नवम्बर, 2016 तक पर्यटन भवन, विपिन खण्ड, गोमती नगर में प्रातः 10ः00 बजे से रात्रि 8ः00 बजे तक जन सामान्य के लिए खुला रहेगा।
3 comments