देहरादून: बीजापुर अतिथि गृह सभागार में मुख्यमंत्री हरीश रावत ने फिल्म निर्माता, निदेशक, पत्रकार एवं समाजसेवी डाॅ. आर0के0 वर्मा द्वारा रचित
पुस्तक ‘‘देहरादून में आजाद हिन्द फौज के वीर सेनानी‘‘ का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री रावत ने साहित्यकार डाॅ वर्मा को सम्मानित करते हुए कहा कि उनका यह कदम प्रशंसनीय है। उन्हे प्रसन्नता है कि स्वतंत्रता की लड़ाई में राज्य निवासियों की भूमिका को इसमें संकलित किया गया है, इससे युवा वर्ग को आजाद हिन्द फौज में राज्य के योगदान की जानकारी प्राप्त होंगी।
मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा कि प्राचीन काल से ही पुस्तको का विशेष महत्व रहा है। लेखन कला मनुष्य के मन को उजागर करती है। जिसके प्रकाश से समाज प्रकाशवान होता है। भले ही आज इंटरनेट या इलेक्ट्रोनिक का बोलबाला हो परन्तु पुस्तकों का अपना अलग क्षेत्र विद्यमान है, जो कि किसी भी रूप में कम नही हो सकता।
श्री वर्मा ने अपनी इस पुस्तक के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें देहरादून सहित राज्य के उन निवासियों की जीवनी संकलित की है जिन्होने स्वतंत्रता की लडाई में आजाद हिन्द फौज में शामिल हो कर हमारे लिए अपना वर्तमान खो दिया। उनके इस योगदान को सम्मानित करने हेतु यह एक छोटी सी कोशिश है।