नई दिल्ली: सामाजिक कार्यकर्ता श्री श्यामल पाल के नेतृत्व में सिक्किम के प्रतिनिधिमंडल ने केंद्रीय पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष राज्य मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह के साथ बैठक कर राज्य के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
डॉ. जितेन्द्र सिंह ने उदाहरणीय साक्षरता दर और वृद्धि दर हासिल करने में सिक्किम के लोगों के आत्म अनुशासन और कठिन परिश्रम की सराहना की।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की हाल की सिक्किम यात्रा के बारे में बताते हुए डॉ. जितेन्द्र सिंह ने कहा कि इससे यह पता चलता है कि प्रधानमंत्री सिक्किम को उच्च प्राथमिकता देते हैं। उन्होंने जैविक खेती के क्षेत्र में देश के सबसे विकसित राज्य के रूप में प्रगति करने के लिए सिक्किम की प्रशंसा की और कहा कि केंद्रीय बजट में जैविक खेती के लिए विशेष राशि आवंटित की गई है। उन्होंने कहा कि जैविक खेती आने वाले समय में युवा उद्यमियों और नये स्टार्ट-अप के लिए बहुत महत्वपूर्ण विकल्प बन सकती है।
प्रतिनिधिमंडल ने सिक्किम विधानसभा में लिम्बू/तमांग समुदाय के लिए आरक्षण की मांग के बाबत एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि 17 अनारक्षित विधानसभा सीटों में से लिम्बू/तमांग के लिए आरक्षण दिए जाने पर विचार किया जा सकता है। ज्ञापन में विधानसभा सीटों की संख्या बढ़ाकर 40 करने की भी मांग की गई। इसके अतिरिक्त यह भी सुझाव दिया गया कि भविष्य में किसी नये समुदाय को जनजातीय घोषित करने पर उसे भी प्रस्तावित कुल 40 सीटों में शामिल किया जा सकता है।