20 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

डॉ. जितेंद्र सिंह ने मणिपुर की स्थिति के बारे में राज्यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्ला से चर्चा की

DR. Singh about the state of Manipur Governor Dr. Heptullah discussed
देश-विदेश

नई दिल्ली: पूर्वोत्‍तर क्षेत्र विकास (स्‍वतंत्र प्रभार), प्रधानमंत्री कार्यालय, कार्मिक, लोक शिकायत, पेंशन, परमाणु ऊर्जा और अंतरिक्ष विभाग राज्‍य मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने आज मणिपुर की राज्‍यपाल डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला से मुलाकात कर राज्‍य के मौजूदा हालात के बारे में चर्चा की।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने पिछले कुछ हफ्तों के दौरान हुए हालातों के बारे में राज्‍यपाल से चर्चा की। उन्‍होंने पूर्वोत्‍तर समाज के विभिन्‍न वर्गों की चिंताओं से राज्‍यपाल को अवगत कराने के साथ कुछ सुझाव दिए। उन्‍होंने कहा इन सूचनाओं को समय-समय पर गृह मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों के साथ साझा किया जा रहा है। डॉ. सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार न केवल राज्‍य में हालिया घटनाक्रम पर नजर रख रही है बल्‍कि राज्‍य सरकार को हरसंभव मदद की पेशकश भी कर रही हैं।

डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला ने भी डॉ. सिंह के साथ राज्‍य के ताजा हालातों के बारे में अपने अनुभवों को साझा किया। डॉ. हेपतुल्‍ला ने कहा कि वह निजी तौर पर राजनीतिक और सामाजिक समुदाय के लोगों के साथ-साथ समाज के विभिन्‍न वर्गों और समूहों के साथ  बातचीत कर रही हैं ताकि राज्‍य में शांति और सौहार्द का माहौल सुनिश्‍चित किया जा सके।

डॉ. नजमा हेपतुल्‍ला ने राज्‍य सरकार के विभिन्‍न सदस्‍यों सहित मुख्‍यमंत्री से हुई अपनी मुलाकातों और विचार-विमर्श के बारे में भी डॉ. जितेंद्र सिंह को अवगत कराया। उन्‍होंने पिछले दो-तीन महीनों के दौरान स्‍वयं द्वारा आयोजित बैठकों के बारे में भी डॉ. जितेंद्र सिंह को जानकारी दी।

डॉ. जितेंद्र सिंह ने राज्‍यपाल को आश्‍वासन दिया कि वह उनके साथ नियमित संपर्क में रहेंगे और हालातों की जानकारी लेते रहेंगे। उन्‍होंने कहा कि वह राज्‍यपाल द्वारा साझा की गई जानकारियों को केंद्र सरकार तक पहुंचाएंगे।

Related posts

2 comments

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More