इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने खुलासा किया है कि पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ की सलाह ने उन्हें स्पिन खेलने में काफी मदद की।
उन्होंने कहा कि द्रविड़ के ई-मेल ने उन्हें स्पिन को समझने और खेलने में उन्हें इसका मास्टर बना दिया। पीटरसन को स्पिन खेलने वाले सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार किया जाता है।
पीटरसन ने स्काई स्पोटर्स से कहा, ” राहुल द्रविड़ ने मुझे सबसे एक खूबसूरत ईमेल लिखा, स्पिन खेलने की कला के बारे में बताया और तब से मेरे सामने नई दुनिया थी।”
उन्होंने कहा, ” सबसे अहम यह है कि गेंद को फेंके जाते ही हम उसकी लेंथ को देखें-स्पिन का इंतजार करें और अपना फैसला करें।” पीटरसन इस समय इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज में कमेंट्री कर रहे हैं।