नई दिल्ली: रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा आगामी डेफ-एक्सपो 2020 में स्वदेशी सैन्य प्रणालियों और प्रौद्योगिकियों के दर्शाए जाने से आत्मनिर्भरता की भावना और राष्ट्रीय गौरव को जीवंत किया जा सकेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 5 से 9 फरवरी, 2020 तक 11वां द्विवार्षिक एक्सपो का आयोजन किया जाएगा।
एक्सपो में डीआरडीओ की भागीदारी के दौरान एडवांस्ड आर्टिलरी गन सिस्टम (एटीएजीएस), मैन बैटल टैंक (एमबीटी) अर्जुन एमके आईए, व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूएचएपी), काउंटर माइन फ्लेल, 15एम एडवांस्ड कम्पोजिट मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम (एसीएमबीएस) और मॉड्यूलर पुल को दर्शाया जाएगा।
डीआरडीओ पांच दिनों के इस वृहद आयोजन में सभी प्रौद्योगिकी समूहों के 500 से अधिक उत्पादों को प्रदर्शित करेगा, जो “रक्षा क्षेत्र का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन” विषय के अनुरूप हैं। डीआरडीओ डेफ-एक्सपो में इंडिया पैवेलियन में 23 से अधिक उत्पादों को दर्शाएगा, जो रक्षा विनिर्माण में डीआरडीओ, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की संयुक्त ताकत को दर्शाने के लिए स्थापित किया गया है।