मोंटेवीडियो: स्पेनिश क्लब एफसी बार्सिलोना और उरुग्वे की राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने वाले स्ट्राइकर लुइस सुआरेज ने कहा कि सभी विश्व कप का सपना देखते हैं और टूर्नामेंट में आगे तक पहुंचना चाहते हैं।
लुइस सुआरेज ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में कहा, सपना क्यों ना देखें? सभी विश्व कप का सपना देखते हैं। हम में टूर्नामेंट में आगे बढ़ने की क्षमता है।
सुआरेज ने कहा कि बार्सिलोना में उनके साथ खेलने वाले एक खिलाड़ी ने कहा है कि वह विश्व कप में उरुग्वे का सामना नहीं करना चाहते। समाचार एजेंसी एफे ने सुआरेज के हवाले से बाताया कि उरुग्वे के खिलाड़ी विश्व कप में दमदार प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
सुआरेज ने कहा, जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, हमें अपनी कमजोरियां पता चल रही है और हमें उसे सुधारने की कोशिश करनी चाहिए। विश्व कप के लिए उरुग्वे को ग्रुप ए में सऊदी अरब, मिस्र एवं रूस के साथ रखा गया है।
सुआरेज ने कहा, सऊदी अरब के खिलाफ खेलना मिस्र के विरुद्ध खेलने से आसान होगा लेकिन यह विश्व कप है और हम किसी भी टीम को हल्के में नहीं ले सकते।