लखनऊ: प्रदेश के खाद्य एवं औषधि प्रशासन द्वारा वर्ष 2014-15 में खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम, 2006 तथा नियमावली 2011 के अन्तर्गत विभिन्न खाद्य पदार्थों के 49,290 नमूनों की जांच विभिन्न खाद्य प्रयोगशालाओं में करायी गयी, जिसमें से 8,469 नमूनों में मिलावट पायी गयी और विभिन्न न्यायालयों में 7,098 मुकदमे खाद्य कारोबारियों के विरूद्ध दायर किये गये, जिसमें से 2,701 मुकदमों में सजा हुई और 06 करोड़ 90 लाख 89 हजार रूपये से अधिक अर्थदण्ड अधिरोपित किया गया।
previous post