देहरादून: मुख्यमंत्री मोबाइल एप पर कुछ दिन पूर्व शिक्षिकाशर्मीला ने शिकायत दर्ज कराई कि जनपद पौड़ी गढ़वाल में यमकेश्वर क्षेत्र के अंतर्गत जूनियर हाईस्कूल देवीखाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंजाखेत में माह दिसम्बर, 2017 से पेयजल आपूर्ति बंद है। जिससे विद्यालय में पेयजल की समस्या बनी हुई है।
इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जल संस्थान के अधिकारियों से उचित समाधान की अपेक्षा की गई। जल संस्थान द्वारा प्राप्त शिकायत के संबंध में कार्यवाही करते हुए जूनियर हाईस्कूल देवीखाल एवं राजकीय प्राथमिक विद्यालय बिंजाखेत में पेयजल आपूर्ति सुचारू कर दी गयी है। शिकायतकर्ता और विद्यालय प्रबंधन ने समस्या का समाधान होने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है।