25 C
Lucknow
Online Latest News Hindi News , Bollywood News

‘‘दृष्टिकोण‘‘ का एक दिवसीय कान्फ्रेन्स यूपी 100 मुख्यालय लखनऊ में आयोजित हुई

उत्तर प्रदेश

लखनऊ: सीसीटीवी सर्विलाॅस कैमरा टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबल कम्युनिटी इम्प्लीमेन्टेशन, ‘‘दृष्टिकोण‘‘ का एक दिवसीय कान्फे्रन्स आज दिनांक 28-6-2018 को यूपी 100 मुख्यालय लखनऊ में आयोजित हुई।  कान्फ्रेन्स का उद्घाटन श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0, श्री ए0पी0 महेश्वरी, डीजी बीपीआर एण्ड डी, श्री मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव, नगर विकास, उ0प्र0 श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास एवं नगर योजना, उ0प्र0 द्वारा किया गया।  श्री ए0पी0 महेश्वरी, डीजी बीपीआर एण्ड डी द्वारा अपने सम्बोधन में इस बात पर जोर दिया कि स्मार्ट सिटी में नागरिकों की सुरक्षा एवं आवश्यक है, जिसके लिये वीडियो, सर्विलाॅस के विकास एवं यूपी 100 की इस दिशा में पहल हेतु उनके द्वारा बधाई दी गयी । चीन का उदाहरण देते हुए कहा कि आर्टिफीसियल इन्टेलीजेन्स का इस्तेमाल तथा डाटा एनालिटिक्स इस दिशा में सबसे अधिक मददगार होगी। छददम युद्ध की भी चर्चा की । वर्तमान प्रणाली के उन्नयन के लिये विभिन्न विभागों का एकीकरण अत्यंत आवश्यक है।

          श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक उ0प्र0 ने आज लखनऊ में ’’दृष्टिकोण’’ का उद्घाटन करते हुए टेक्नालाॅजी के इस्तेमाल पर जोर देते हुए कहा कि किसी भी परिवर्तन में एक टेक्नालाॅजी ही है, जो पुलिस की कार्य शैली को अत्यधिक प्रभावित करेगी। सामूहिक पुलिस व्यवस्था में इसका जबरदस्त प्रभाव पड़ेगा।

         श्री सिंह ने प्रशंसाा करते हुए कहा कि यूपी 100 बल एक बेहतरीन आपात प्रणाली है। ’’ साथ ही आपात प्रतिक्रिया के लिये हमारे पास अत्याधुनिक जीपीएस युक्त गाड़ियाॅ हैं। सोशल मीडिया में हमारी उपस्थिति अन्य विभागों की तुलना में कहीं ज्यादा है और हमें उस पर गर्व है । हमारा इतिहास भी गौरवशाली है।’’

    श्री ओ0पी0 सिंह, पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 द्वारा यह कहा गया कि टेक्नोलाॅजी हमारे जीने का, हमारी सुविधा एवं हमारी सुरक्षा का तरीका बदल दिया है। एक इमरजेन्सी रिस्पान्स सिस्टम में गम्भीर बदलाव आने का कारण टेक्नालाॅजी है, इसीलिये टेक्नालाॅजी आज की हमारी सबसे बड़ी जरूरत और ताकत है।  आपातकालीन प्रतिक्रिया में टेक्नालाॅजी के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि ’’ जिस परिवर्तन की मैं कल्पना करता हॅू ’’ वह टेक्नालाॅजी के नये आयाम और मूल्यों में परिवर्तन से संबंधित है। यह भी कहा गया कि पुलिस की कार्यप्रणाली में टेक्नालाॅजी को एकीकृत करने की दिशा में शीघ्र ही यूपी पुलिस, बिट्स पिलानी तथा आई0आई0टी0 कानपुर के बीच मेमोरेन्डम आफ अण्डर स्टैडिंग पर हस्ताक्षर होंगे।

        श्री सिंह ने यह भी बताया कि पुलिस की कार्य प्रणाली में टेक्नालाॅजी को एकीकृत करने की दिशा में शीघ्र ही यूपी पुलिस और आई0आई0टी0 कानपुर तथा इण्डियाना ब्लूमिंगटन यूनीवरसिटी के बीच भी एम0ओ0यू0 पर हस्ताक्षर हांेगे ताकि यूपी पुलिस प्रिडिक्टिव पुलिसिंग में डाटा एनालिटिक्स का इस्तेमाल कर सके।

        इसके बाद प्रमुख सचिव नगर विकास उ0प्र0 श्री मनोज कुमार सिंह ने टेक्नालाॅजी को भविष्य का सबसे बड़ा चलन बताया और ’ टेसला ’ की ड््राइवर रहित कार का उदाहरण दिया । उन्होने कहा कि इससे पता चलता है कि टेक्नालाॅजी में तेजी से बदलाव हो रहा है। श्री सिंह ने कहा कि सजा का डर अपराधों को रोकने का कार्य करता है। इस दिशा में सी0सी0टी0वी0 कैमरों का नेटवर्क अपराधांे को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगा।

        श्री नितिन रमेश गोकर्ण, प्रमुख सचिव आवास एवं नगर योजना उ0प्र0 ने और स्मार्ट सिटी के विकास में सीसीटीवी के निगरानी की महत्ता पर जोर दिया। उन्होने कहा कि योजनाबद्ध नगरीय विकास में डाटा एनालिटिक्स और्र आिर्टफीसियल इन्टेलीजेन्स जैसी टेक्नालाॅजी की तेजी से हो रहे शहरीकरण में मदद के लिये बहुत जरूरत है। जीआईएस आधारित विशेषताओं से बेहतर सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी। उपग्रहों से प्राप्त तस्वीरों की अनधिकृत निर्माण पर नजर रखने और उन पर रिपोर्ट तैयार करते में सहायता ली जा रही है। उन्होंने कहा कि इसके बावजूद संसाधन प्रबन्धन एक सतत चुनौती है। कुछ दिनों पहले सरकार ने जनता के हित में कई विभागों में तेज दिमाग के लोंगों को इन्टर्नशिप के लिये दरवाजे खोले हैं।

        कान्फे्रन्स में 03 सत्र हुए, जिसमें प्रथम सत्र ’एडवान्स्ड वीडियो एनालिटिक्स स्टैण्डर्डडाइजेशन आफ सर्विलाॅस कैमरा प्रोटोकाल्स,’ विषय पर हुआ, जिसमें हनीबेल के हेड श्री युद्धवीर सिंह, वीडियोनेटिक्स के संस्थापक श्री टिन्कू आचार्या, विजिनेस डेवलफमेन्ट एक्सैस कम्युनिकेशन के हेड श्री आनन्द चन्द्रशेखर, श्री रजत बतरेजा आईडिमिया से, ग्लोबस/सीपी प्लस शैलेन्द्र सिंह और तेलाॅगाना पुलिस के कन्सल्ेटन्ट श्री जीवन रेड्डी ने भाग लिया।  इस सत्र की अध्यक्षता श्री राजा श्रीवास्तवा, आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक आगरा द्वारा की गयी।
कान्फ्रेन्स के द्वितीय सत्र में आपातकालीन प्रतिक्रिया/प्रवर्तन एजेन्सियों और डाटा सुरक्षा के साथ नेटवर्किंग श्री ए0सतीश गणेश, पुलिस महानिरीक्षक पीएसी, श्री प्रशान्त शुक्ला माइक्रोसाफ्ट भारत के राष्ट््रीय प्रौद्योगिकी अधिकारी, श्री रितेश भार्गव राष्ट््रीय सोलूशन हेड वोडा फोन, श्री शक्ति शर्मा हेड लाॅस प्रिवेन्सन रिलायन्स जियो, सुश्री पुन्या श्रीवास्तवा ज्वाइन्ट सेके्रटरी महिला सुरक्षा, श्री राघवेन्द्र द्विवेदी एसआरओ यूपी 100, श्री विकास चैरसिया वैज्ञानिक, इलेक्ट््रानिक्स व सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, श्री अक्षय सिंघल पार्टनर ई0 एण्ड वाई0 की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें सभी मौजूद लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये।

          तृतीय सत्र में समुदाय वीडियो निगरानी के लिये स्थायी वित्त माडल और सफलता गाथा पर चर्चा की गयी, जिसमें सत्र में वक्ता के रूप में श्री आदित्य मिश्र अपर पुलिस महानिदेशक यूपी 100, श्री अनुराग राव डीजीएम उपभोक्ता एयरटेल, श्री रजत बंसल, आई0ए0एस0 सी0ई0ओ0 रायपुर स्मार्ट सिटी छत्तीसगढ़ तथा श्री जीवन रेड्डी तेलंागना पुलिस मौजूद रहे।

         सत्र के अन्त में श्री विश्वकर्मा, आई0पी0एस0 ने पूरे सम्मेलन का अवलोकन किया । ’ सी0सी0टी0वी0, सर्विलाॅस टेक्नालाॅजीज एण्ड इट्स सस्टेनिबिल कम्युनिटी इम्प्लीमेन्टेशन पर श्री अरविन्द कुमार, श्री यतीन्द्र नायक मैनेजर अहमदाबाद स्मार्ट सिटी ने काफी अच्छी जानकारी दी ।

         कार्यक्रम का समापन करते हुए श्री सुरेश खन्ना, मा0 मंत्री अरबन डेवलपमेन्ट उ0प्र0 ने अपने मूल्यवान विचार सभी लोगों के समक्ष रखे तथा यह कहा कि उ0प्र0 को एक स्मार्ट सिटी में बदलने के लिये हम हरसंभव सहायता प्रदान करेंगे तथा यह भी कहा कि ’’ हम बदलेंगे तो लोग बदलेंगे, और लोग बदलेंगे तो देश बदलेगा ’’।

Related posts

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More