नई दिल्ली: देश में नशीली दवाओं के दुरुपयोग की जांच करने के लिए बड़े पैमाने पर जागरूकता अभियान शुरू करने की जरूरत है। अच्छी तरह प्रशिक्षित कर्मचारियों को इस चुनौती को उठाने की जरूरत है। आज (5 नवंबर, 2015) यहां नई दिल्ली में राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान (राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान) के नए भवन का शिलान्यास करते हुए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गेहलोत ने यह बात कही।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नशीली दवाओं के दुरुप्योग के निवारण करने, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल करने, भिक्षावृत्ति को रोकने, निराश्रितों का पुनर्वास करने इत्यादि के क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास, क्षमता निर्माण, अनुसंधान एवं प्रलेखन संबंधी सुविधाएं उपलब्ध कराने के प्रयोजनार्थ प्रमुख प्रशिक्षण संस्थान के रूप में वर्ष 1961 से राष्ट्र की सेवा में समर्पित सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के आधीन एक स्वायत्त संगठन होगा।
इस अवसर पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री श्री विजय सांपला और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की सचिव सुश्री अनीता अग्निहोत्री तथा अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।