सिरसा: जिला आयुर्वेदिक अधिकारी के दिशा-निर्देशानुसार गांव शाहपुर बेगू में 5 दिवसीय नशा मुक्ति व योग योग जागरूकता शिविर लगाया गया। यह शिविर गांव में अलग-अलग स्थानों पर लगाया गया। योग सहायिका आईना ने ग्रामवासियों व युवाओं को नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से बताया। आईना ने बताया कि नशा वर्तमान समय में युवा पीढ़ी को खोखला कर रहा है। नशे की गर्त में पड़कर युवा पीढ़ी अपना भविष्य खराब कर रही है, जिसे बचाना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने अभिभावकों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों का पूरा ध्यान रखें और ये पता करें कि उनका बच्चा किस संगत में रह रहा है, स्कूल या कॉलेज जा रहा है या नहीं, कहीं वह नशे का शिकार तो नहीं हो रहा है, ताकि समय रहते उसे बुरी संगत में पडऩे से रोका जा सके। उन्होंने योग के प्रति जागरूक करते हुए बताया कि योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं, ताकि नशों से दूर रह सकें। उन्होंने बताया कि योग न केवल हमें शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाता है, बल्कि कई बिमारियों से भी बचाता है। इस अवसर पर राजकीय उच्च विद्यालय की मुख्याध्यापिका, स्टाफ सदस्य व गांव के सरपंच भी मौजूद रहे। (सतीश बंसल)